राहुल गांधी ने 2004 में जब राजनीति में कदम रखा विपक्ष ने, खासकर बीजेपी ने 'नॉन-सीरियस' कहकर उनका मजाक उड़ाया था. दिलचस्प बात ये है कि राजनीति में लगभग दो दशक बिताने और 50 की उम्र पार करने के बावजूद उन्हें 'इमैच्योर' ही समझा जाता रहा.
लेकिन राहुल गांधी अब इस छवि से बाहर आ गए हैं. बीते कुछ समय में उनकी छवि भी काफी बदली है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से सवाल-जवाब के दौरान राहुल ने कहा था, 'राहुल गांधी जो आपके दिमाग में है, उसे मैंने मार दिया है. वो मेरे दिमाग में है ही नहीं, वो चला गया. आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वो राहुल गांधी है ही नहीं. वो सिर्फ आपको दिख रहा है. राहुल गांधी तो आपके और भाजपा के दिमाग में है.'
राहुल गांधी की इस बात का भले ही सोशल मीडिया पर और उनके विरोधियों ने मजाक उड़ाया हो, लेकिन इसके जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि वो अब बदल गए हैं. राहुल गांधी का ये बदलाव नजर भी आ रहा है. राहुल कभी ट्रक की सवारी करते नजर आते हैं, तो कभी बैलगाड़ी पर बैठ जाते हैं, तो कभी बच्चों के साथ मस्ती करते हैं तो कभी साइकिल मार्केट में जाकर बाइक रिपेयरिंग करना सीखते हैं.
27 जून 2023:राहुल गांधी मंगलवार को राजधानी दिल्ली के करोल बाग में स्थित साइकिल मार्केट पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बाइक रिपेयर करने में भी हाथ आजमाए. यहां की कुछ तस्वीरें कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर की हैं. एक तस्वीर में राहुल के सामने बाइक खुली रखी हुई है और उनके हाथ में उसका कुछ पार्ट नजर आ रहा है. दूसरी तस्वीर में राहुल स्क्रू ड्राइवर से बाइक में पेच कसते दिख रहे हैं.
23 मई 2023: राहुल गांधी ने पिछले महीने ट्रक से सफर किया था. राहुल दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की. इस दौरान राहुल ने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात भी की और उनकी परेशानियां सुनीं.
12 जून 2023: हाल ही में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी वहां भी ट्रक की यात्रा करते नजर आए थे. उन्होंने वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक का 190 किलोमीटर का सफर ट्रक से ही किया था. राहुल ने ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से पूछा कि महीनेभर में कितना कमा लेते हो? तो इसके जवाब में तेजिंदर ने कहा कि महीने के 8 से 10 हजार डॉलर कमा लेता हूं. भारत के हिसाब से ये रकम 8 लाख रुपये होती है.
11 जून 2023: कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार बनने पर महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा का वादा किया था. चुनाव में कांग्रेस ने यहां की 136 सीटें जीती थीं. जीतने के बाद जब सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा का वादा पूरा किया तो राहुल ने भी महिलाओं के साथ बस में सफर किया.
18 अप्रैल 2023: राहुल गांधी दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक गए. बंगाली मार्केट में राहुल गांधी ने गोलगप्पे का लुत्फ लिया. वहीं, चांदनी चौक में जामा मस्जिद के पास उन्होंने 'मोहब्बत का शरबत' दुकान पर शरबत पिया.
15 दिसंबर 2022: भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान के दौसा पहुंची थी, तो राहुल गांधी एक किसान के घर पर रुके. यहां उन्होंने घास काटने वाली मशीन पर भी हाथ आजमाया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घास काटने की कोशिश की.
11 दिसंबर 2022: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल की कई तस्वीरें सामने आई थीं. ऐसी ही एक तस्वीर उनकी बैलगाड़ी की यात्रा करने की थी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने कोटा-लालसोत हाइवे पर उन्होंने बैलगाड़ी से यात्रा की. इस बैलगाड़ी में किसान सवार थे. राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट तक बैलगाड़ी से ही यात्रा की.
11 सितंबर 2022: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब तमिलनाडु से केरल पहुंचने वाली थी, तो राहुल केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर एक चाय की दुकान पर रुक गए. यहां उन्होंने चाय के साथ-साथ पकौड़ों का लुत्फ भी उठाया.