सीमा सड़क संगठन (BRO) के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम होने वाला है क्योंकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 43 स्थायी पुलों का उद्घाटन करने जा रहे हैं. 43 में से सबसे ज्यादा 10 पुल जम्मू-कश्मीर में बनाए गए हैं.
कोरोना संकट की वजह से ज्यादातर कार्यक्रम वर्चु्अल तरीके से हो रहे हैं. ऐसे में यह कार्यक्रम भी वर्चु्अल स्तर पर आयोजित होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रमुख स्थायी पुलों का उद्घाटन करेंगे.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 43 स्थायी पुलों निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री नेचिपु सुरंग के लिए आधारशिला भी रखेंगे.
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से ये 43 पुल बनाए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर में 10 और लद्दाख में 7 पुल बनाए गए हैं जबकि उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में 8-8 पुल बनाए गए हैं.
पंजाब और सिक्किम में 4-4 तो हिमाचल प्रदेश में 2 पुल बनाए गए हैं जिनका उद्धाटन रक्षा मंत्री राजनाथ को करना है. बीआरओ द्वारा बनाए गए 43 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. जबकि तवांग से सड़क को जोड़ने वाली नेचिपु सुरंग आधारशिला भी गुरुवार सुबह 10.30 बजे रखी जाएगी.