Advertisement

न्यूज़

Vande Bharat Train: साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें खासियत

वरुण सिंह
  • जयपुर,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • 1/7

राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. इसके साथ ही रोज दिल्ली से राजस्थान आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. इससे जयपुर, पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है. कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

  • 2/7

5 घंटे 15 मिनट में अजमेर से दिल्ली
ये ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. जो उसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट तेज होगी. 

  • 3/7

शताब्दी एक्सप्रेस से कम सयम लेगी वंदे भारत
शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर तक 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.

Advertisement
  • 4/7

3 घंटे 45 मिनट में जयपुर से दिल्ली पहुंचेगी वंदे भारत
अजमेर से सुबह 6.20 से रवाना होकर 7.50 पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी और यहां से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे अलवर पहुंचकर 9.37 बजे फिर चलेगी. फिर 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

  • 5/7

दिल्ली से शाम में रवाना होगी ट्रेन 
इसके बाद गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 6.51 बजे गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे होते हुए 11.05 बजे तक़ जयपुर जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से रात 11.10 बजे रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.

  • 6/7

दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन
अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी.

Advertisement
  • 7/7

वंदे भारत ट्रेन की खासियत

  • वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा
  • 360° घूमने वाली सीट और अत्याधुनिक एयरकंडीशनिंग सिस्टम
  • वकच (टक्कर रोधी प्रणाली) और आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त
  • टच फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचायल की सुविधा
  • दिव्यांगों के अनुकूल सीट हैंडल और ब्रेल लिपी में सीट नंबर
  • ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन.

Advertisement
Advertisement