देशभर में बुधवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया. बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में गली-मोहल्लों से लेकर बड़े-बड़े मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. ये तस्वीर अजमेर के रावण दहन के कार्यक्रम की है. यहां हम आपके लिए लाए हैं देशभर से रावण दहन के नजारे...(Photo : PTI)
देशभर में विजयादशमी के साथ ही दुर्गा पूजा पर्व का भी समापन हो गया. असम के गुवाहाटी में देवी दुर्गा की प्रतिमा को ब्रह्मपुत्र नदी में विसर्जित करने जाते भक्तगण. (Photo : PTI)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार रावण को 'राष्ट्रद्रोह' का प्रतीक बनाकर उसके 'समूल नाश' का संकल्प लेकर रावण दहन किया गया.हालांकि बारिश की वजह से 70 फीट ऊंचे इस रावण के पुतले को रेनकोट की तरह पॉलीथीन पहना दी गई थी.
दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में रावण दहन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. यहां एक साथ रावण के 3 पुतलों का दहन किया गया. (Photo : PTI)
दिल्ली की फेमस लव कुश रामलीला में 'आदिपुरुष' स्टार प्रभास ने भी रावण दहन किया. 'बाहुबली' स्टार प्रभास इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी में पड़ चुकी है. (Photo : PTI)
ये फोटो वाराणसी के रावण दहन कार्यक्रम की है. यहां बीएलडब्ल्यू ग्राउंड में रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया गया. (Photo : PTI)
बिहार के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीर चलाकर रावण दहन किया. यहां का गांधी मैदान का रावण लोगों के बीच हमेशा कौतूहल का कारण होता है. (Photo : PTI)
दशहरे की बात हो और मैसूरु का जिक्र ना हो, तो बात बेमानी होगी. कर्नाटक के मैसूरु में यहां के राज महल को दशहरे पर शानदार तरीके से रोशन किया गया. (Photo : ANI)
वैसे दशहरे के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी दुर्गा पूजा का समापन धूमधाम से हुआ. देवी दुर्गा की प्रतिमा को यहां भक्तों ने विजयादशमी के दिन हुगली नदी में विसर्जित किया. (Photo : PTI)
दशहरे का त्योहार वैसे बच्चों के लिए ढेर सारी मस्ती करने का भी मौका होता है. मेले-तमाशे, रावण दहन, झूला ये सब उन्हें दशहरे के मौके पर मिलता है. जम्मू में बच्चे 'बाल वानर' रूप में मस्ती करते दिखे. (Photo : PTI)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश ने रावण दहन का मजा किरकिरा कर दिया. यहां रावण गीला होने की वजह से जल नहीं सका. बाद में पुतले पर पेट्रोल छिड़का गया, उसके बावजूद रावण का पुतला दहन नहीं किया जा सका.
इस बार दशहरे पर एक और रावण की खूब चर्चा हुई. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने मुंबई के शिवाजी पार्क में सालाना दशहरा रैली की, यहां 50 करोड़ रुपये के रावण का दहन किया गया. (Photo : ANI)
भोपाल ही नहीं, बारिश ने रावण दहन के उत्सव का मजा उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी खराब किया. यहां रावण पुतला बारिश से ऐसा खराब हुआ कि उसे दहन करने की बात तो दूर, बल्कि उसे क्रेन से हटाकर अलग रखना पड़ा.