Advertisement

न्यूज़

Eid 2021 Gift: इस ईद अपनों को दे सकते हैं 100 से 1000 रुपये तक के ये तोहफे, घर बैठे करें ऑर्डर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/9

रमज़ान के पाक महीने के बाद ईद का त्यौहार नई सौगात लेकर आया है. कहते हैं त्यौहार पर अपनों को गिफ्ट देने से उसकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तोहफों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न तो आपकी जेब पर ज्यादा खर्चा डालेंगें और ना ही कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान मार्केट बंद होने से आपको गिफ्ट खरीदने की टेंशन होगी. हम आपको बताने जा रहे हैं 1000 रुपये तक की रेंज में आने वाले कई तोहफों के बारे में जिन्हें आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और अपनों को ईदी भेज सकते हैं. 

  • 2/9

ईद के मौके पर ड्राई फ्रूट देना सबसे अच्छा विकल्प है. न्यूट्रिशन से भरपूर ड्राई फ्रूट सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं. ऑनलाइन स्‍टोर्स पर आपको ये ड्राई फ्रूट ट्रे बेहद ही कम दाम में मिल जाएगी. Amazon पर यह 649 रुपये में उपलब्‍ध है. खास ऑफर के तहत इस पर आप 170 रुपये सा डिस्‍काउंट भी पा सकते हैं और 22 मई तक वेबसाइट फ्री डिलवरी भी दे रही है. आपको 358 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में एक से बढ़कर एक ड्राई फ्रूट ट्रे मिल जाएंगी.

  • 3/9

हेल्थ क्राइसिस के इस समय मे किसी को हेल्थ बैंड या हेल्थ वॉच गिफ्ट एक अच्‍छा विकल्‍प है. flipkart पर आपको 449 से लेकर 1000 रुपये तक में एक से बढ़कर एक हेल्थ वॉच मिल जाएगी. इन वॉच से आप वॉक करते हुए अपने स्टेप्‍स काउंट कर सकते हैं, स्‍लीप मॉनिटर कर सकते हैं या हर्ट रेट चेक कर सकते हैं. अच्‍छे हेल्‍थ वॉच में SPO2 मॉनिटर करने का ऑप्‍शन भी मिल रहा है.

Advertisement
  • 4/9

घर की सजावट की बात करें तो एंटीक सामान घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. आप अपने प्रियजनों को गिफ्ट के तौर पर कुछ एंटीक सामान भी दें सकते हैं जिसे वह अपने घर की साज सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. Amazon पर एंटीक सजावटी कैनन ब्रास शोपीस महज 329 रुपये में मिल रहा है. यहां आपको 199 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में और भी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे.

  • 5/9

महिला हो या पुरुष, आजकल सभी को अच्छा दिखना बेहद पसंद हैं. ऐसे में कई तरह के ग्रूमिंग प्रोडक्टस ऑनलाइन उपलब्‍‍‍‍ध हैं. यदि आप किसी पुरुष को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप हेयर ट्रिमर या शे‍विंग प्रोडक्ट दें सकते हैं. Flipkart पर 399 से 999 तक के कई  ऐसे प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे. महिलाओं के लिए इन प्रोडक्ट की भरमार हैं. Snapdeal पर आपको 249 रुपये से लेकर 900 रुपये तक बहुत चीजें मिल सकती हैं. आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart ya snapdeal से इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. 

  • 6/9

किताबों को सच्चा दोस्त यूं ही नहीं कहा जाता. ये हमेशा हमारा साथ देती हैं क्योंकि इनसे मिला ज्ञान हमे जीवन में ऊंचाईयों पर ले जाता है. Snapdeal पर आपको 450 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में नोवल और कॉम्पिटेटिव किताबें मिल जाएंगी. इसके आलावा आप आर किसी शॉपिंग वेबसाइट से भी इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/9

इस समय जब हम सभी अपनों के साथ समय बीता रहे हैं, ऐसे में इंडोर गेम गिफ्ट में देना सबसे अच्छा रहेगा. Amazon पर इंडोर गेम्स के कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं. खास ऑफर के तहत एक निर्धारित तारीख तक डिलीवरी भी फ्री कर दी गई है. आप अपने परिवार के लोगों को लूडो (Ludo), कैरम, चैस बोर्ड भी तोहफे में दे सकते हैं.   

  • 8/9

चाहे छोटा हो या बड़ा सभी को चॉकलेट खाना पसंद होता है. चॉकलेट (Chocolate) खाने से मूड अच्छा होता है. यदि आपको किसी की पसंद नापसंद के बारे में नहीं पता है तो ऐसे में चॉकलेट देना सबसे सही रहेगा. Snapdeal पर आपको 299 रुपये से लेकर 999 रुपये में बहुत सारी चॉकलेट गिफ्ट सेट मिल जाएंगे.

  • 9/9

घर में अगर अच्छी सुगंध रहती है तो मन तरो-ताजा रहता है, ऐसे में फ्रेगरेंस स्प्रे भी गिफ्ट किया जा सकता है. आपको Flipkart पर 135 रुपये से लेकर 818 रुपये तक में एक से बढ़कर एक फ्रेगरेंस स्प्रे मिल जाएंगे. सिर्फ Flipkart ही नहीं, अन्‍य सभी ऑनलाइन स्‍टोर्स पर फ्रेगरेंस स्‍प्रे उपलब्‍ध हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement