Advertisement

न्यूज़

Happy Chhath Puja 2021: 'आया है भगवान सूर्य का रथ...' छठ पूजा पर भेजें ये Wishes, Messages

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/8

Chhath Puja 2021: देशभर में आज छठ पूजा मनाई जा रही है. यूं तो बिहार समेत उत्तर भारत में ज्यादा उत्साह रहता है, लेकिन अब पूरे देश में इसे मनाया जाता है. आज शाम को सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस बीच, 36 घंटों का निर्जला व्रत भी चल रहा है जोकि काफी मुश्किल माना जाता है. छठ महापर्व के दिन अपने करीबियों और दोस्तों को आप ये बधाई संदेश भी भेज सकते हैं.   

  • 2/8

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

  • 3/8

खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान.

Advertisement
  • 4/8

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम.

  • 5/8

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की बधाई

  • 6/8

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार

Advertisement
  • 7/8

छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो
सुखी रहें आप सभी हमेशा
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार

  • 8/8

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार
छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement
Advertisement