नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको यह नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ,
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
नए साल पर अपनों को भेजें खास मैसेज, अनोखे अंदाज में दें नव वर्ष की शुभकामनाएं
नए रंग हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे, दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे.
यही दुआ करते हैं हम ऊपर वाले से, नया साल आपको बहुत-बहुत भाए.
नए साल की शुभकामनाएं
देखो नूतन वर्ष हैं आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
हर एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी
एक विश्वास एक सपना
एक सच्चाई एक कल्पना
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
'नया साल आया बनकर उजाला...', इन मैसेज से करें दिन की शुरुआत, अपने करीबियों को भेजें खास बधाई संदेश
न्यू ईयर को दिल से मनाएं
अन्दर की अच्छाई को जगाएं
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान
उन तक न्यू ईयर की हर खुशी पहुंचाएं
2024 नव वर्ष की शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू ईयर 2024
हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year 2024
Happy New Year: नया साल, नई उमंग और नए रंग... अपनों को भेजें ये मैसेज