Advertisement

न्यूज़

Indian Railway: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे सतर्क, शुरू किया ये अभियान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/7

Indian Railway News: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से पैर पसार रहा है. देश में रोजाना लाखों की संख्या में लोग कोरोना पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अलर्ट मोड पर आ गया है और आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

  • 2/7

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है ऐसे में रेलवे की तरफ से नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया जा रहा है. हर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है और यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है. 

  • 3/7

पूर्व मध्य रेल ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ चौबीस घंटे तैनात किए हैं.
 

Advertisement
  • 4/7

वहीं, पटना में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यशील कर दिया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे.

  • 5/7

कोविड-19 से बचाव एवं आपात स्थित में चिकित्सा हेतु 06 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है. इन अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों हेतु कुल 228 वेड, जिनमें से ICU के 34 वेड एवं नॉन आइसीयू के 194 वेड आरक्षित किये गये हैं. साथ ही उचित संख्या में वेंटिलेटर का प्रावधान किया गया है.

  • 6/7

इसके अलावा इन अस्पतालों में इलाज हेतु जरूरी मेडिसिन, ऑक्सीजन कंसेनटेटर, PPE किट, मास्क आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है.
 

Advertisement
  • 7/7

पूर्व मध्य रेल के तमाम स्टेशनों पर कोविड-19 की स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु बूथ लगाए गये हैं, जहां पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement