छठ को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ दिखने लगी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक लोग बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच रहे हैं. इन स्टेशनों के बाहर आपको तमाम ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपनी यात्रा को लेकर हैरान परेशान हैं. किसी की सीट कंफर्म हो चुकी है तो कोई अब भी टिकट कंफर्म होने का इंतजार कर रहा है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दूसरे राज्यों में रहने वाले यहां के लोग इस पर्व पर घर वापस लौटते हैं. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले पवन कुमार भी दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े पवन बेहद परेशान दिखाई पड़ते हैं. पवन कहते हैं कि 3 महीने से टिकट लेने के लिए कोशिश कर रहा था, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिला. वेटिंग टिकट के साथ-साथ अब जनरल टिकट भी ले लिया है. अगर आखिर तक टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो वह जनरल टिकट के जरिए ही रवाना होंगे. हालांकि वह मानते हैं कि जनरल बोगी में सफर करना इस वक्त मुसीबत मोल लेने जैसा है.
पटना के रहने वाले मेराज़ आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर बेहद गुस्से में दिखाई पड़ते हैं. मेराज़ मुस्लिम हैं इसलिए उनके घर में छठ नहीं होती, लेकिन वह कहते हैं कि बचपन से ही दोस्त के परिवार में होने वाले छठ पूजा में हिस्सा लेता रहा हूं. किसी भी हालत में पटना पहुंचना है. मेराज़ रेलवे की व्यवस्था से बेहद नाराज दिखाई पड़ते हैं. वह कहते हैं कि इस बार छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन की संख्या बहुत कम है. तमाम कोशिश करने के बावजूद टिकट नहीं मिला. वह रेलवे से स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ाने की अपील करते हैं. मेराज़ कहते हैं कि छठ पूजा के लिए वो पटना पहुंच कर रहेंगे चाहे टिकट मिले या न मिले.
छपरा के राकेश कुमार हरियाणा में एक छोटी सी दुकान चलाते है. छठ पूजा के लिए उनको भी घर पहुंचना है लेकिन जैसे ही हमने राकेश से बात करने की कोशिश की उनका जैसे पूरा दर्द छलक पड़ा. राकेश सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि बिहार में रोजगार पैदा करें ताकि लोग अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर न जाएं. न वो दूसरे शहर जाएंगे और ना छठ पूजा पर उन्हें अपने ही घर जानवरों की तरह आना पड़ेगा.
रेलवे स्टेशन पर कई यात्री टिकट ना मिलने से परेशान दिखाई पड़ते हैं लेकिन रेलवे ने यात्रियों के लिए स्टेशन पर अच्छा खासा इंतजाम किया है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों का इंतजार करने के लिए बकायदा पंडाल लगाया गया है. इस पंडाल में पंखे लगाए गए हैं और कई छोटी-छोटी LED स्क्रीन लगाई गई हैं जिन पर ट्रेनों की लाइव जानकारी दिखाई पड़ती है. इतना ही नहीं, पंडाल के भीतर लगातार दो एलईडी स्क्रीन पर छठ मैया के गीत भी चलाए जा रहे हैं. भागलपुर के परमवीर और उनके परिवार का टिकट कंफर्म है. हालांकि भीड़ के चलते एहतियातन वो रेलवे स्टेशन काफी पहले पहुंच गए. परमवीर कहते हैं कि रेलवे ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है. ट्रेन का इंतजार करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा. आनंद विहार से आज बिहार के लिए 19 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आने वाले वक्त में इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है.
इससे पहले दिवाली की शुरुआत में भी देशभर के कई स्टेशनों पर भारी घर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी. वहीं, दशहरे की छुट्टियों के दौरान भी यही स्थिति थी. इस दौरान रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कई सारी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत की थी.