Indian Railway: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. अब यात्रियों को रेल टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं डालना होगा. इस फैसले से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और ट्रेन टिकट बुकिंग करना और भी आसान हो जाएगा.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर रेलवे टिकट टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस डालना अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन अब रेल मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर इसमें बदलव कर दिया गया है.
अब IRCTC यात्रियों से डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं पूछेगा. मंत्रालय ने टिकट रिजर्वेशन के दौरान गंतव्य का पता मांगने के प्रावधान को खत्म कर दिया है. महामारी के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस कोविड के पॉजिटिव मामले आने पर उसकी ट्रेसिंग में मदद करता था.
इस प्रावधान के हटने से अब रेल यात्री जल्द से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. तत्काल टिकट बुक करते समय कई बार यात्रियों को ज्यादा डिटेल्स भरने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता था.
इसी तरह हाल ही में रेलवे ने एक बार फिर से तकिया-कंबल वापस देना शुरू कर दिया है. अब विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को रात में सोने के लिए तकिया और कंबल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि महामारी के दौरान इसे भी बंद कर दिया गया था.