Advertisement

न्यूज़

द‍िल्‍ली में आईटीओ पर बेकाबू हुए ट्रैक्टर परेड में शामिल किसान, तोड़फोड़-लाठीचार्ज

aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/7

कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. वहीं किसानों पर लाठीचार्ज भी हुआ. 
 

  • 2/7

दरअसल, किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है. किसानों का जत्था लालकिले की ओर जा रहा था. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन किसान रुकने के लिए तैयार नहीं हैं. (ये घटना दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई)

  • 3/7

लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे गए. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. (दोपहर करीब 1 बजे की तस्वीर)

Advertisement
  • 4/7

आईटीओ के बीच चौराहे पर ट्रैक्‍टर दौड़ाए जा रहे हैं. उन्‍हें न तो पुलिस की परवाह है और न ही लाठीचार्ज की. पुलिस को भी ऐसे में पीछे हटना पड़ रहा है. वहां पत्‍थरबाजी भी हो रही है. (दोपहर करीब 1 बजे की तस्वी)

  • 5/7

इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेट्स तोड़े गए और अक्षरधाम-नोएडा मोड़ के पास झड़प हुई. नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर भी झड़प हुई और कुछ जगह किसानों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की. 

  • 6/7

मुकरबा चौक पर भी थोड़े हालत खराब हुए. टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बेरिकेड्स तोड़े गए. किसानों ने 37 NOC के नियमों का उल्लंघन किया. कई जगह पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ रहा है. 

Advertisement
  • 7/7

बता दें क‍ि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते हुए नज़र आए. दिल्ली के भलस्वा लैंडस्लाइड के पास का ये नजारा आपको ट्रैक्टर रैली की व्यापकता का अंदाजा बता सकता है. (फोटो: PTI) 
 

Advertisement
Advertisement