Advertisement

न्यूज़

Kashi Vishwanath Corridor: रोशनी से जगमग मंदिर, देखें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता की तस्वीरें

aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/10

वाराणसी में काशी विश्वनाथ का नया धाम (Kashi Vishwanath Dham) बनकर तैयार है. चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. शहर का पूरा माहौल शिवमय बना हुआ है. वाराणसी की अलौकिक छटा छाई हुई है.

  • 2/10

वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का नज़ारा दिवाली जैसा है. 54 हजार वर्गमीटर में फैले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के लोकार्पण के मौके पर पूरा धाम दीपक की रोशनी से सराबोर है.

  • 3/10

वाराणसी का भव्य-दिव्य स्वरूप कॉरिडोर के रास्ते दिखाई दे रहा है. लंबे समय इस परियोजना पर काम किया जा रहा था और करीब 32 महीने में बाबा के पूरे परिसर का कायाकल्प हो गया है. 500 साधु संतों और मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी कॉरिडोर को समर्पित करेंगे. 

Advertisement
  • 4/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके निर्माण में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. भव्य काशी विश्वनाथ धाम का नजारा और काशीपुराधिपति के धाम का वैभव पूरी दुनिया देखेगी.

  • 5/10

काशी को सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि भगवान विश्वनाथ यहां ब्रह्मांड के स्वामी के रूप में निवास करते हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. ये ज्योतिर्लिंग मंदिर गंगा नदी के पश्चिम घाट पर स्थित है. काशी को भगवान शिव और माता पार्वती का सबसे प्रिय स्थान माना जाता है.

  • 6/10

प्रतिष्ठित दशाश्वमेध घाट के पास ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास के अत्याधुनिक ढांचे के उद्घाटन की धूम मची है. ढोल-नगाडों के साथ लोग जश्न मना रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/10

काशी पुराधिपति के धाम का वैभव लेजर शो, रोशनी से जगमग मंदिर के माध्यम से दुनिया भर में दिखेगा. गंगा घाट को सजाने के ल‍िए काशी के लोगों ने भी ह‍िस्‍सा ल‍िया है. लोगों ने रंगोली बनाकर पीएम मोदी के स्‍वागत में अपना योगदान द‍िया.

  • 8/10

इस भव्य कॉरिडोर में छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं. अब काशी विश्वनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को गलियों और तंग संकरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा. 

  • 9/10

इस कॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, तीन यात्री सुविधा केंद्र, चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपरपस हॉल, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी जैसी सुख-सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
  • 10/10

काशी में लाखों किलो की तादाद में लड्डू बनकर तैयार हैं. बताया जा रहा है कि 8 लाख परिवारों तक प्रसाद पहुंचेगा.

Advertisement
Advertisement