कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त, 2024 को एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मृत पायी गई थी. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है, जिसके बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलकाता में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े तमाम लोग न्याय की मांग उठा रहे हैं.
कोलकाता में हुए रेप केस का विरोध प्रदर्शन दिल्ली के एम्स कॉलेज और हॉस्पिटल में भी हुआ, जहां सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
कोलकाता में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग घुटनों तक भरे पानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोलकाता में कुछ महिलाएं सड़कों पर मशाल लेकर उतरी और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. जलती हुई मशालों को लेकर महिलाओं ने रैली निकालकर प्रोटेस्ट किया.
महाराष्ट्र के नागपुर में स्थानीय लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रोटेस्ट में महिलाओं के साथ पुरुष भी नजर आए.
कोलकाता में डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और दुष्कर्म पीड़िता के लिए सरकार से न्याय की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए वहां के डॉक्टरों ने 2 मिनट का मौन धारण किया. इसके अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्ट्रीट प्ले के जरिए भी विरोध जताया.
यूपी के मोरादाबाद में महिलाओं ने हाथों में टॉर्च लेकर कोलकाता में हुई रेप घटना का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग जमकर नारेबाजी भी करते हुए नजर आए.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने हाथों में लाल रंग की छाप वाले कपड़े लेकर विरोध प्रदर्शन किया और दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.
बिहार की राजधानी पटना में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर कोलकाता में हुए भयावह रेप केस का जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
गुवाहटी में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए दुष्कर्म के विरोध में लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टर्स लेकर प्रोटेस्ट किया.
कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस पाउली दाम रेप केस के खिलाफ चल रही एक रैली में भाग लिया और दु्ष्कर्म पीड़िता के लिए सरकार से न्याय की मांग की.
कोलकाता में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी के साथ रेप के बाद हुई हत्या के मामले को लेकर अयोध्या के डॉक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
कोलकाता से दिल्ली तक हर जगह लोग रेप कांड का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लोगों के मन में कितना गुस्सा है. वहीं कुछ लोगों की आंखें नम हैं.
पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में महिलाओं ने हाथों में मोमबत्ती और पोस्टर्स लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी आंखों में आक्रोश नजर आया.
नई दिल्ली के जंतर मंतर पर हिंदू महासभा के लोगों ने रैली निकालकर कोलकाता रेप कांड का जमकर विरोध किया.
कोलकाता में हुए भयावह रेप कांड के बाद से ही पूरा देश हिल चुका है. खासतौर पर कोलकाता में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी लोग कोलकाता रेप केस के विरोध में अपनी आवाज उठा रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.
बैंगलुरु में कोलकाता रेप कांड के विरोध में कई लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लोग हाथों में कैंडल लेकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली के कनॉट प्लेस पर लोगों ने जमीन पर बैठकर मोमबत्तियां जलाईं और हाथों में पोस्टर लेकर कोलकाता रेप कांड के विरोध में प्रदर्शन किया.