उत्तर भारत में लोगों को ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. बीते दो दिन से घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 40 से 50 मीटर तक दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वहीं स्कूल जाने वाले छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो सौजन्य- एपी)
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंड़ीगढ़ में बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. साथ ही, उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर भी चलेगी. कोहरे और शीतलहर के बीच तापमान में कमी से कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ने का अनुमान है. (फोटो सौजन्य- एपी)
दिल्ली में आज यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है. साथ ही, दिल्ली में आज तीसरे दिन भी बहुत घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अधिकतम तापमान 21 डिग्री हो सकता है. (फोटो सौजन्य- एपी)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. वहीं, दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं. (फोटो सौजन्य- एपी)
सुबह घने कोहरे के कारण पंजाब के अधिकांश हिस्सों में विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर कम विजिबिलिटी के चलते गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई, जबकि कुछ ड्राइवर्स ने हेडलाइट्स चालू कर दीं. (फोटो सौजन्य- एपी)
ठंडे मौसम और कोहरे के कारण यूपी के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. वहीं, यूपी रोडवेज ने रात 12 बजे के बाद बसों के संचालन पर रोक लगा दी है. वहीं, नोएडा डिपो से अब रात 9 बजे के बाद कोई बस नहीं चलेगी. रात में चलने वाली बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है. मौसम का असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है. (फोटो सौजन्य- एपी)
मौसम विभाग के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बढ़ेगी. जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी. (फोटो सौजन्य- एपी)
इसके अलावा फ्लाइट्स पर भी मौसम का असर दिखना शुरू हो गया है. कल रात (20 दिसंबर) चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण, उड़ानें दिल्ली वापस यानी डायवर्ट की गईं. 3 फ्लाइट्स कोहरे के कारण प्रभावित हुई थीं. बता दें कि फिलहाल दिल्ली हवाईअड्डे पर दृश्यता सामान्य है और उड़ान का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है. (फोटो सौजन्य- एपी)