घरों में सुबह से रक्षाबंधन मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सज-धजकर हाथ में पूजा की थाली और मिठाई लिए बहनें अपने भाई को राखी बाधेंगी. रक्षाबंधन के खास अवसर पर आप नीचे दिए गए कुछ मैसेज शेयर कर सकते हैं.
राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान
हैप्पी रक्षाबंधन!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
Happy Raksha Bandhan 2023.
रब का मिले आशिर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना
Happy Raksha Bandhan 2023
सबके चेहरे हैं खिले-खिले
बहनों से हैं उनके भाई मिले
दूर होंगे सारे शिकवे गिले
हर दम प्रभु का आशीर्वाद मिले
Happy Raksha Bandhan 2023.
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2023
भगिन्या ईश्वराय स्वरक्षणस्य या प्रार्थना कृता
तस्याः प्रार्थनायाः कृते भगिनीं प्रति कृतज्ञता
प्रकटयितुं भ्राता भगिन्यै उपहारम् अपि यच्छति
Happy Raksha Bandhan 2023.