Advertisement

न्यूज़

भाई-बहनों के त्योहार रक्षाबंधन पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, पढ़ते ही दिल हो जाएगा खुश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/9

घरों में सुबह से रक्षाबंधन मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सज-धजकर हाथ में पूजा की थाली और मिठाई लिए बहनें अपने भाई को राखी बाधेंगी. रक्षाबंधन के खास अवसर पर आप नीचे दिए गए कुछ मैसेज शेयर कर सकते हैं.

  • 2/9

राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • 3/9

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान
हैप्पी रक्षाबंधन!
 

Advertisement
  • 4/9

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

  • 5/9

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
Happy Raksha Bandhan 2023.
 

  • 6/9

रब का मिले आशिर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना
Happy Raksha Bandhan 2023
 

Advertisement
  • 7/9

सबके चेहरे हैं खिले-खिले
बहनों से हैं उनके भाई मिले
दूर होंगे सारे शिकवे गिले
हर दम प्रभु का आशीर्वाद मिले
Happy Raksha Bandhan 2023.
 

  • 8/9

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2023
 

  • 9/9

भगिन्या ईश्वराय स्वरक्षणस्य या प्रार्थना कृता 
तस्याः प्रार्थनायाः कृते भगिनीं प्रति कृतज्ञता
प्रकटयितुं भ्राता भगिन्यै उपहारम् अपि यच्छति 
Happy Raksha Bandhan 2023.

Advertisement
Advertisement
Advertisement