अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश दीपोत्सव मना रहा है. ये उत्साह रामनगरी अयोध्या तक ही सीमित नहीं है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक पूरा देश राममय है. लोगों के इस उत्साह को संजोए हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि मनमोह लेने वाली हैं. तस्वीरों में देखिए, अयोध्या, उज्जैन (अवंतिकानगरी), कश्मीर और केरल से लेकर इन शहरों में रामभक्तों का उत्साह...
आज अयोध्या की हर गली आध्यात्मिक और अनूठा अहसास कर रही है. सरयू के तट हों या लोगों के घर, सब दीपों से जगमग है. जय श्रीराम के उद्घोष रामनगरी के इस वैभव को और भी अधिक बढ़ा रहे हैं.
अयोध्या में संत-महंत ही नहीं बच्चे, बूढ़े, माताएं सभी भगवान राम की भक्ति में डूबे हुए हैं. अपने आराध्य के मंदिर में विराजने की खुशी अयोध्यावासियों में अलग ही दिख रही है.
ये तस्वीर तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर की है. यहां भी लोग दीपोत्सव मना रहे हैं. इनके उत्साह और रामभक्ति की ये तस्वीर गवाह है.
जम्मू-कश्मीर के लोग भी रामभक्ति में डूबे हुए दिख रहे हैं. जम्मू संभाग का रघुनाथ मंदिर हो या कश्मीर घाटी का शंकराचार्य मंदिर या सूर्य मंदिर, सभी रामज्योति से जगमग हैं. लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
कश्मीर के सभी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही पटाखे भी फोड़े जा रहे हैं. रामभक्तों के चेहरों पर अपने अराध्य के मंदिर में विराजने की खुशी साफ तौर पर दिख रही है.
असम के गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या मंदिर में भी रामज्योति से जगमगा रहा है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'राममय नीलांचल, भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मां कामाख्या मंदिर रामज्योति से जगमगा उठा है.
बाबा महाकाल की अवंतिकानगरी ( उज्जैन) भी रामज्योति से जगमगा रही है. महाकाल मंदिर की अद्भुत छटा देखते बन रही है.
उज्जैन में घर-घर दीपावली जैसा उत्सव है. शिवभक्त अपने आराध्य के आराध्य राम को मंदिर में विराजमान देखकर बेहद प्रसन्न हैं.
हरिद्वार, देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में दीपोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में भी लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के रूप में पीएम आवास में दीये जलाए. पीएम ने भगवान राम की प्रतिमा के सामने दीये जलाए. पीएम आवास में भगवान राम की नई तस्वीर भी लगाई गई है.