Advertisement

न्यूज़

26 जनवरी 2023: गणतंत्र दिवस को बनाएं खास, इस अंदाज में करें Republic Day Wish

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • 1/8

26 नवबंर वर्ष 1949 को संविधान सभा में प्रस्तुत किया गया और 26 जनवरी वर्ष 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इसे पारित कर दिया. इसीलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के नाम से जाना जाता है. देश भक्ति के इस दिन को लोग सभी शूरवीर, शहीद, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं. हर तरफ भारत माता की जयकार सुनाई पड़ती है. लोगों के हाथ में झंडे और मुंह से गणतंत्र दिवस के नारे सुनने को मिलते हैं. इस दिन आप भी अपनों को खास अंदाज में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीजिए.

  • 2/8

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
गणतंत्र दिवस की बधाई.
 

  • 3/8

ये कोई ना पूछो की क्या है हमारी कहानी,
हमारी पहचान तो यह है कि हम हैं हिंदुस्तानी. 
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 4/8

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

  • 5/8

दे सलामी तू इस तिरंगे को
जिससे तेरी आन बान और शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका 
जब तक तुझ में जान है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

  • 6/8

अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

Advertisement
  • 7/8

बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान.
हैप्पी रिपब्लिक डे.

  • 8/8

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023.

Advertisement
Advertisement