गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूब गया है. दिल्ली जगमगा रही है, लोग उत्साहित हैं और देश प्रेम की अलख हर तरफ जल रही है. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें गणतंत्र तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आ रहा है.
इस तस्वीर में दिल्ली के ऐतिहासिक रेड फोर्ट को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सजा दिया गया है. तिरंगे की रोशनी चारों ओर बिखेर दी गई है. लोग भी इस सजावट का लुत्फ उठाने राजधानी आ रहे हैं.
अब दिल्ली में तो सजावट देखने को मिल ही रही है, तमिलनाडु में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. ये तस्वीर एमजी रामचंद्रन रेलवे स्टेशन की है. तिरंगे के रंग में लिपटा स्टेशन अलग ही स्तर का सुंदर दिख रहा है. लोगों के लिए भी ये आकर्षण का केंद्र है.
महाराष्ट्र को भी तिरंगे के तीन रंगों ने अपने आगोश में ले लिया है. ये तस्वीर मुंबई छत्रपत्ति शिवाजी महाराज टर्मिनस की है. इसके अलावा बीएमसी दफ्तर और मंत्रालय को भी ऐसे ही सजा दिया गया है.
दिल्ली में स्थित सुप्रीम कोर्ट भी तिरंगे के रंग में सज गया है. जहां पूरे देश को न्याय मिलता है, उस न्यायपालिका को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे में सराबोर कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आसपास वाले एरिया में भी अलग ही स्तर की खूबसूरती देखने को मिल रही है.
दिल्ली में इंडिगा गेट पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है. रोज के हजारों लोग इसे देखने आते हैं. अब गणतंत्र दिवस के मौके पर ये इंडिया गेट पीली रोशनी में नहाया हुआ है.
अब इमारतें, ऐतिहासिक स्थल तो सजाए ही गए हैं, साथ में लोगों का उत्साह भी देखने लायक है. चेहरे पर ही तिरंगे लगा लिए गए हैं. अपनी देशभक्ति का इजहार किया जा रहा है.
पुडुचेरी में भी गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि वहां भी लोग देशभक्ति में डूब चुके हैं. हर सरकारी बिल्डिंग को इसी तरह से सजाया गया है.
राजस्थान में भी सरकारी इमारतों को तिरंगे के रंग में सजा दिया गया है. जहां भी नजर जाएगी, सिर्फ तिरंगे के रंग दिखाई पड़ेंगे. पिंक सिटी जयपुर भी इस समय देशभक्ति के रंग में डूब चुकी है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जहां से सारा व्यापार चलता है, वो भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सजा दिया गया है. रात के अंधेरे में तिरंगे वाली लाइटिंग ने नजारे को अद्भुत बना दिया है. मायानगरी में दूसरी कई इमारतों को भी सजाया गया है.
अब राजधानी दिल्ली को गणतंत्र दिवस के मौके पर सजाया तो गया ही है, सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हर तरफ पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस भी जमीन पर मुस्तैद खड़ी है.