Advertisement

आत्मनिर्भर भारतः बदलाव के दौर में DRDO, सैन्य जरूरतों के हिसाब से करेगा काम

DRDO में बदलाव के लिए पांच सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व आईआईटी, दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव कर रहे हैं और उन्हें विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए 45 दिनों की समयसीमा दी गई है.

DRDO के प्रमुख सतीश रेड्डी PM मोदी के साथ (फाइल-पीटीआई) DRDO के प्रमुख सतीश रेड्डी PM मोदी के साथ (फाइल-पीटीआई)
अभि‍षेक भल्ला
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • DRDO में बदलाव के लिए पांच सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल का गठन किया
  • पैनल की अगुवाई आईआईटी, दिल्ली के निदेशक रामगोपाल राव करेंगे
  • विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए पैनल को दी गई 45 दिनों की समयसीमा

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मौजूदा संरचनाओं की ओवरहॉलिंग करने के उद्देश्य से भविष्य के युद्ध परिदृश्य को पूरा करने के अपने कर्तव्यों के चार्टर को फिर से नए रूप में ढालने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल की स्थापना की है.

डीआरडीओ का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रक्षा मंत्रालय (MoD) सैन्य निर्यात को कम करने के लिए आत्मनिर्भरता मंत्र पर काम कर रहा है.

Advertisement

24 अगस्त को जारी एक अधिसूचना में कहा गया था कि पैनल डीआरडीओ की सभी 52 प्रयोगशालाओं के उद्देश्यों पर नजर रखेगा और प्रयोगशालाओं के बीच प्रौद्योगिकियों के ओवरलैप को कम करने को ध्यान में रखते हुए एक अध्ययन भी करेगा.

पांच सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल का नेतृत्व आईआईटी, दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव कर रहे हैं और उन्हें विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए 45 दिनों की समयसीमा दी गई है.

सतीश रेड्डी को सेवा विस्तार

विशेषज्ञ पैनल में शामिल अन्य सदस्य हैं विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक एस सोमनाथ, नेवल सिस्टम्स एंड मटीरियल्स (NS & M) के महानिदेशक डॉक्टर समीर वी कामत, एयर मार्शल संदीप सिंह, एयर स्टाफ के डिप्टी चीफ और इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट ऑफ डीआरडीओ के निदेशक बेंजामिन मिलेल शामिल हैं. 

1958 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का गठन किया गया था और वर्तमान में संगठन की कमान डॉक्टर जी सतीश रेड्डी के हाथों में है. महीने के अंत में उन्हें रिटायरमेंट से पहले दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है.

Advertisement

सोमवार को 'आत्म निर्भर' के नारे के साथ काम करते हुए डीआरडीओ ने कहा कि भारत में स्वदेशी रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए 108 सिस्टम और सबसिस्टम विकसित किए जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें --- दिल्लीः अमेजॉन से प्रतिबंधित कोरल रीफ की डिलिवरी, PFA ने दर्ज कराई FIR

रक्षा मंत्रालय ने भी 101 वस्तुओं की एक सूची तैयार की है जिन्हें आयात करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और अब इस घरेलू निर्माताओं से सशस्त्र बलों द्वारा खरीदा जाएगा.

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की ओर
डीआरडीओ का एक प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिला और उन्हें लगभग 108 सिस्टम्स और सबसिस्टम्स से अवगत कराया, जिनकी पहचान केवल भारतीय उद्योग द्वारा डिजाइन और विकास के लिए की गई है.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस पहल से भारतीय रक्षा उद्योग के लिए एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में कई तकनीकों को विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा. 

इसे भी पढ़ें ---- राहुल का तंज- ये PM की 'संभली हुई स्थिति' है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?

डीआरडीओ जरूरत के आधार पर इन प्रणालियों के डिजाइन, विकास और परीक्षण के लिए उद्योगों को सहायता प्रदान करेगा. अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठानों, सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इन प्रणालियों की सभी आवश्यकताओं को उपयुक्त औद्योगिक उद्योग पर विकास अनुबंध या उत्पादन आदेशों के माध्यम से पूरा किया जा सकेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement