Advertisement

5 रुपये में 20 लीटर पानी, नहाने के लिए भी तरसे लोग... बेंगलुरु के कई इलाकों में गहराया जल संकट

20 लीटर पानी के लिए 5 रुपए लिए जा रहे हैं. आरओ प्लांट सुबह 7 बजे खुलता है और पानी की आपूर्ति सुबह 9 बजे तक चलती है, उसके बाद पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. यहां तक कि अगर एक मिनट भी देर से पहुंचते हैं, तो शाम तक बिना पानी पीए रहना होगा. क्योंकि आरओ प्लांट शाम 5 बजे दोबारा खुलता है.

बेंगलुरु में कई इलाके जलसंकट से जूझ रहे हैं बेंगलुरु में कई इलाके जलसंकट से जूझ रहे हैं
अनघा
  • बेंगलुरु ,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

बेंगलुरु इन दिनों भारी जल संकट का सामना कर रहा है. शहर के कई इलाकों में बोरवेल सूख गए हैं. लोग अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं. आजतक ने आरआर नगर के निवासियों से बात की, जिन्होंने कहा कि उन्हें पानी पाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. बेंगलुरु के आरआर नगर में एकमात्र आरओ प्लांट चालू है, जिसके बाहर पोस्टर चस्पा कर दिया गाय है. 20 लीटर पानी के लिए 5 रुपए लिए जा रहे हैं. आरओ प्लांट सुबह 7 बजे खुलता है और पानी की आपूर्ति सुबह 9 बजे तक चलती है, उसके बाद पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है. यहां तक कि अगर एक मिनट भी देर से पहुंचते हैं, तो शाम तक बिना पानी पीए रहना होगा. क्योंकि आरओ प्लांट शाम 5 बजे दोबारा खुलता है.

Advertisement

स्थानीय निवासी चिक्कलप्पा ने कहा कि RR नगर में पानी की समस्या काफी बढ़ गई है. हमसे बात करने वाला कोई नहीं है, अगर हम एक से ज्यादा बर्तन लेकर आरओ प्लांट पर जाते हैं तो अधिकारी हमें वापस भेज देते हैं. उन्होंने कहा कि हम जब बच्चों के साथ पानी भरने जाते हैं तो अधिकारी पूछते हैं कि बच्चा कौन है. अगर हम कहते हैं कि यह हमारा बच्चा है, तो वे उन्हें वापस भेज देते हैं. चिक्कलप्पा ने कहा कि उनके परिवार में 6 सदस्य हैं. लेकिन पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं है. हमें इसके लिए कहीं और से प्रबंध करना होगा. उन्होंने कहा कि मैं 71 साल की हूं, मुझे पानी के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है. बच्चों के स्कूल जाने से पहले मुझे पानी लाना पड़ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद को तरसा बेंगलुरु! CM आवास में भी जलसंकट, पानी की बर्बादी पर कई इलाकों में 5 हजार का जुर्माना

आरआर नगर के पट्टनगेरे के एक अन्य निवासी ने कहा कि हमारे पास नहाने के लिए ,अपनी गायों को पीने के लिए देने के लिए पानी नहीं है. हम 5 लोगों के लिए एक बर्तन पानी है, जो कि पर्याप्त नहीं है. एक व्यक्ति ने कहा कि खाना पकाने के लिए हम निगम के पानी का उपयोग करते हैं, हम पानी को फ़िल्टर करते हैं और पीते हैं, उबालते हैं और प्रबंधन करते हैं.

आरआर नगर की निवासी दिव्या ने कहा कि 3 महीने से अधिक समय से पानी की कमी है. हर दिन, हम बीडब्ल्यूएसएसबी (बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड) इंजीनियर को बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हर दिन पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट पर आती हूं. प्रति व्यक्ति केवल एक कैन की अनुमति है। हमें घंटों खड़ा रहना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: 'मेरे घर का बोरवेल भी सूख गया है', बेंगलुरु जल संकट पर बोले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

दिव्या ने इस बात पर भी जोर डाला कि निजी टैंकर जो प्रति कैन लगभग 600-1,000 रुपये चार्ज कर रहे थे, अब 2,000 रुपये से अधिक चार्ज कर रहे हैं. दिव्या ने कहा कि जब सरकार ने निजी टैंकरों से दाम कम करने को कहा, तो उन्होंने उनके इलाके में आना बंद कर दिया. दिव्या ने कहा कि मैं हर दिन सरकार को ईमेल भेज रही हूं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement