Advertisement

Facebook की सफाई, कहा- हेट स्पीच के लिए हमारे प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं

फेसबुक इंडिया की तरफ से अपनी सफाई में कहा गया है कि फेसबुक एक खुला, पारदर्शी और बिना पक्षपात वाला मंच है. जहां लोग आजादी से अपनी बात रख सकते हैं.

फेसबुक इंडिया की सफाई फेसबुक इंडिया की सफाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • फेसबुक एक खुला और पारदर्शी मंच
  • यहां पर किसी तरह का पक्षपात नहीं
  • हमारी पॉलिसी हेट स्पीच के खिलाफ

फेसबुक मामले में राजनीतिक बयानबाजी के बीच मैनेजिंग एडिटर और वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन ने फेसबुक इंडिया की तरफ से अपनी सफाई दी है. उन्होंने एक ब्लॉग लिखते हुए कहा है कि फेसबुक आज भी (और पहले भी) एक खुला, पारदर्शी और बिना पक्षपात वाला मंच है. जहां लोग स्वतंत्रतापूर्वक अपनी बात रख सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में हम पर नीतियों को लागू करने में पक्षपात करने का आरोप लगा है. हम इन आरोपों की गंभीरता से लेते हैं और स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम नफरत और कट्टरता के हर रूप की निंदा करते हैं.

Advertisement

फेसबुक इंडिया की तरफ से अपनी सफाई में कहा गया है कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमलोग किसी भी तरह की नफरत की निंदा करते हैं. हमारे कम्यूनिटी स्टैंडर्ड्स में स्पष्ट है कि फेसबुक पर किन चीजों की अनुमति है और किनकी नहीं. हेट स्पीच को लेकर हमारे यहां विस्तृत और स्पष्ट पॉलिसी है. जिसमें किसी भी व्यक्ति को किसी खास कारण से, धर्म या जाति को लेकर निशाने पर नहीं लिया जा सकता है. 

हेट स्पीच विवाद पर फेसबुक की सफाई- पार्टी और नेता नहीं देखते, हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर रोक

उन्होंने आगे लिखा कि हमलोग यह पॉलिसी अकेले विकसित नहीं करते हैं. हमलोग एक ओपन और ट्रांसपैरेंट प्रोसेस को फॉलो करते हैं और उसी के तहत नीति निर्धारण करते हैं.      

Advertisement

इस विवाद की शुरुआत अमेरिकी अखबार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' में 'फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स' हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद शुरू हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में ढील बरतता है. 

ओवैसी ने फेसबुक की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, बोले- हो गया BJP से रिश्तों का खुलासा

रिपोर्ट में फेसबुक कर्मचारियों के हवाले से दावा किया गया है कि भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement