Advertisement

रेलवे के फैसले से यात्रियों को झटका! यूपी की इन ट्रेनों से हटाए गए जनरल डिब्बे

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. ये फैसला गरीब वर्ग के लोगों को झटका दे सकता है. रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस समेत यहां से चलने वाली कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है. इन डिब्बों की जगह अब वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला लिया गया है.

Indian Railway Indian Railway
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. हर छोटी से बड़ी जानकारी रेलवे अपने यात्रियों के साथ साझा करता रहता है. पूर्वांचल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में गोरखपुर भी शुमार है. जहां से दिन भर दिल्ली के लिए कई ट्रेनें रवाना होती हैं. 

गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. ये फैसला गरीब वर्ग के लोगों को झटका दे सकता है. रेलवे ने गोरखधाम एक्सप्रेस समेत यहां से चलने वाली कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है. इन डिब्बों की जगह अब वातानुकूलित बोगियां लगाने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि रेलवे आम यात्रियों पर किराए का बोझ और बढ़ाने जा रहा है. वहीं, गरीब तबके के यात्रियों को रेलवे के इस फैसले से झटका भी लग सकता है.

Advertisement

गोरखधाम एक्सप्रेस से हटाई गईं 9 जनरल बोगियां

2 साल पहले तक गोरखधाम एक्सप्रेस में 9 जनरल बोगियां लगती थीं. अब इसी ट्रेन में गुरुवार से महज तीन जनरल कोच ही लगेंगे. इन बोगियों की जगह 7 वातानुकूलित बोगियां लगाई गई हैं. कई अन्य ट्रेनों में भी जनरल बोगियां कम होती जा रही हैं.  

रेलवे ने क्या कहा?

इस बाबत पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसी में मिलने वाले सुविधाओं को देखते हुए स्लीपर में सफर करने वाले यात्री अब एसी से सफर कर रहे हैं. एसी में वेटिंग लिस्ट को हम काफी दिनों से मॉनिटरिंग कर रहे थे. एसी क्लास की में बढ़ते वेटिंग लिस्ट को देखते हुए कुछ बोगी जनरल के तो कुछ बोगी स्लीपर के घटाकर उनके स्थान पर एसी कोच लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

कुछ महीने पहले बोर्ड द्वारा जनरल और स्लीपर कोच के आवंटन को कम किए जाने को लेकर एनई रेलवे के परिचालन विभाग ने वाणिज्य विभाग को 20 ट्रेनों में कोच संरचना बदलने का प्रस्ताव दिया था. अब उसी कड़ी में प्रस्ताव में स्लीपर और जनरल कोच को कम कर के एसी कोच बढ़ाने को कहा गया था.  

गोरखधाम एक्सप्रेस के अलावा इन ट्रेनों के कोचों में किया गया बदलाव
 

> गाड़ी संख्या15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

> गाड़ी संख्या12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

वहीं, 3 जनवरी, 2023 को रेलवे प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ियों में साधारणद्वितीय श्रेणी के एक कोच को बदलकर इसके स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा.


> गाड़ी संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर में 15029/15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

> 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में साधारण द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.


>ट्रेन नंबर 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के 1 कोच की जगह पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 कोच लगाया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement