Advertisement

IRCTC की वेबसाइट कई घंटे रही ठप, यूजर्स ने Twitter पर जाहिर की नाराजगी

ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन से पता चलता कि ऐप पर भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं IRCTC के ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं शेयर की गई.

IRCTC Website Down IRCTC Website Down
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • ये समस्या करीब 6 घंटे तक बनी रही
  • अब टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है

IRCTC Website Down: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट 'IRCTC' पर लोग सोमवार को कई घंटे तक टिकट बुकिंग को लेकर परेशान रहे. कई यूजर्स ने ट्विटर पर टिकट बुक न हो पाने पर नाराजगी जाहिर की. हालांकि अब वेबसाइट पर फिर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. 

ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन से पता चलता कि ऐप पर भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं IRCTC के ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं शेयर की गई. यूजर्स ने बताया कि जब IRCTC की वेबसाइट खोली जा रही थी तो वहां मेसेज आ रहा था कि मेंटेनेंस एक्टिविटी की वजह से ई-टिकटिंग सेवा अभी उपलब्ध नहीं हैं, कुछ देर बाद कोशिश करें.

Advertisement

इसके अलावा टिकट कैंसल करने या टीडीआर फाइल करने के लिए ग्राहक सेवा नंबर 0755-6610661,0755-3934141 पर फोन करने या फिर etickets@irctc.co.in आईडी पर ईमेल करने की बात कही गई. 

Irctc site is not working how to cancel eticket #irctc pic.twitter.com/aL9YzOTNTR

— Anantzaveri (@anantzaveri) January 24, 2022

शुभांकर पॉल ने ट्वीट करके लिखा- ''IRCTC WEBSITE NOT WORKING..... #IRCTC #indianrailway PLEASE SOLVE.....''

IRCTC WEBSITE NOT WORKING..... #IRCTC #indianrailway PLEASE SOLVE......

— Subhankur Paul (@subhankurpaul) January 24, 2022

वहीं, नेहा बपत ने कहा कि IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करने में असमर्थ हूं. लगता है सर्वर डाउन है.

#IRCTC unable to login to Portal. Seems server is down. Any ETA??

— neha bapat (@nehabapat5) January 24, 2022

विनय साहू ने कहा कि टिकट बुकिंग के बाद पेमेंट हो गया फिर पता चला कोई लेन-देन नहीं हुआ. कृपया अपडेट करें कि टिकट बुकिंग कब फिर से शुरू होगी. 

Advertisement

#IRCTC ,@IRCTCofficial
After ticket booking, payment debited and its saying "No transaction found". Any help here..?
Also please update when ticket booking will resume.

— VINAY SAHU (@sahuvinay1990) January 24, 2022

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement