
देशभर में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के चलते तमाम राज्यों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इन दो राज्यों में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल और उत्तराखंड में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
इन राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पूर्वी भारत और सिक्किम और बिहार में आज यानी 13 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधि में कमी आई है, हालांकि अगले 5 दिनों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत में 14 जुलाई तक सामान्य बारिश होगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना उफान पर है. यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिस कारण से यमुना के आस-पास बसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश का पू्र्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो आज (गुरुवार) नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में कब होगी बारिश?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज लखनऊ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा तापमान की बात करें तो न्यूनतम पारा 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.