Advertisement

Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, दिल्ली में भी आज हल्की बारिश! जानें देशभर के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है, हालांकि अगले 5 दिनों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत में 14 जुलाई तक सामान्य बारिश होगी.

Weather Update (Representational Image) Weather Update (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

देशभर में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के चलते तमाम राज्यों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इन दो राज्यों में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल और उत्तराखंड में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 

Advertisement

इन राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पूर्वी भारत और सिक्किम और बिहार में आज यानी 13 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है. वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधि में कमी आई है, हालांकि अगले 5 दिनों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत में 14 जुलाई तक सामान्य बारिश होगी.

नई दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना उफान पर है. यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिस कारण से यमुना के आस-पास बसे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश का पू्र्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो आज (गुरुवार) नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

दिल्ली में कब होगी बारिश?

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, आज लखनऊ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा तापमान की बात करें तो न्यूनतम पारा 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. 

अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement