Advertisement

केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से बड़ा हादसा, अब तक 21 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नौका के पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गई. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे. 

केरल के मलप्पुरम में बड़ा नाव हादसा केरल के मलप्पुरम में बड़ा नाव हादसा
aajtak.in
  • मलप्पुरम,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:11 AM IST

केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक पर्यटक नौका के पलट जाने से 21 लोगों की मौत हो गई. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कल सुबह तनूर दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. सीएम के कल के लिए निर्धारित राज्य के सभी सरकारी विभागों के आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

हादसे के वक्त नाव में करीब 40 लोग सवार थे. राज्य के मंत्री वी अब्दुराहमान ने जानकारी दी कि केरल के मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 से 21 हो गई है. बचाव व राहत कार्य अभी भी जारी है.

Advertisement

रात के वक्त में कई मुश्किलें

बता दें कि हादसा रात के वक्त में हुआ है. ऐसे में राहत दल के कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. लोगों को निकालने के लिए रात के अंधेरे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू के लिए टॉर्च जलाकर लोगों को ढूंढा जा रहा है.

पीएम मोदी और शाह ने जताया दुख

केरल के इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि, 'केरल के मलप्पुरम में हुई दर्दनाक नौका दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

Advertisement

राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदानाएं जाहिर की. उन्होंने कहा कि, 'केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबर से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' 'मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव कार्यों में अधिकारियों की सहायता करने की अपील करता हूं.'

बिहार में भी ऐसा ही हादसा

इससे पहले दिसंबर 2022 में भी बिहार में ऐसा हादसा हुआ था. दरअसल बिहार के पटना में बड़ा हादसा हुआ था. उस वक्त 15 लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा नदी में डूब गई थी. इस घटना में कुछ लोग लापता भी हो गए थे, जिनकी तलाश के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement