Advertisement

भारत

शराब की आदी रह चुकी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

aajtak.in
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 1/8

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब अदाकाराओं को शोहरत और नाम तो मिलता है लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक आम इंसान की तरह उनका भी कोई दर्द या लत छिपी रहती है. जैसे कि शराब, जी हां बॉलीवुड की ऐसी कई जानमानी अदाकाराएं हैं जो शराब पीने के चलते चर्चा में रही हैं. आइए तस्वीरों में जानें इन अदाकाराओं के बारे में:

  • 2/8

हिन्दी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली अपने जमाने की कामयाब एक्ट्रेस मीना कुमारी शराब की आदी थीं. महज 39 साल की उम्र में उनका अधिक शराब पीने से देहान्त हो गया.

  • 3/8

एक्ट्रेस राखी गुलजार कुछ समय के लिए शराब की आदी हो गईं थी. यह तब हुआ जब राखी के पूर्व पति ने मीना कुमारी के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया. इस बात से आह‍त राखी ने अपने इस गम को भूलाने के लिए शराब का सहारा लिया.

Advertisement
  • 4/8

इंडस्ट्री की सेक्स सिंबल मानी जाने वाली एक्ट्रेस सिल्क स्मिता एक समय में कामयाब एक्ट्रेसिस में से ए‍क थीं. एक वक्त था जब वह इंडस्ट्री में छा गईं लेकिन कुछ ही समय बाद जैसे ही उनका करियर ग्राफ नीचे गिरने लगा वह अपने आप को संभाल नहीं पाईं और शराब के नशे में डूबी रहने लगी.

  • 5/8

यह जानकर आपको ताज्जुब होगा कि जानी मानी एक्ट्रेस जया बच्चन के बारे में भी यह चर्चा सुनने में आई थी कि वह शराब पीती हैं. हालांकि, कभी भी सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात नहीं की गई है.

  • 6/8

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आज चाहे कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारी को मात देखकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं लेकिन एक समय था जब उन्होंने अपनी लव लाइफ के टूटने और करियर लगभग खत्म होने के दौर में शराब पीना शुरू कर दिया था.

Advertisement
  • 7/8

फिल्मों में खास किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन कभी शराब और सिग्रेट की आदी हुआ करती थीं लेकिन साल 2010 से उन्होंने शराब और सिग्रेट छोड़ने का फैसला किया था.

  • 8/8

सुष्मिता सेन का नाम कई बार कई विवादों में सामने आता रहा है. इन विवादों में से एक वि‍वाद शराब और जुए की लत का  भी सामने आया था. हालांकि सुष्मिता इन बातों को सिरे से नकारती आईं हैं.

Advertisement
Advertisement