Advertisement

भारत

टाइगर ने श्रद्धा कपूर को ऐसे सीखाया कुंग फू!

aajtak.in
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • 1/12

फिल्म 'बागी' के प्रमोशन के दौरान अपनी को-स्टार श्रद्धा को कुंग फू स्टंट सीखाते टाइगर श्रॉफ.

  • 2/12

'बागी' के डायरेक्टर सब्बीर खान के साथ पोज देते टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर.

  • 3/12

इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement
  • 4/12

'हीरोपंती' फेम टाइगर अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' में जबरदस्त कुंग फू के स्टंट करते दिखाई देंगे.

  • 5/12

टाइगर के काम की दीवानी को लेकर श्रद्धा कपूर ने कहा कि 'बागी' में जो टाइगर ने किया वो कोई नहीं कर सकता.

  • 6/12

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म 'बागी' में जबरदस्त एक्शन स्टंट करती नजर आएंगी.

Advertisement
  • 7/12

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी' से फैन्स को उम्मीद है कि यह फिल्म एक्शन का नया लेवेल दिखाएगी.

  • 8/12

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी बॉडी दिखाते टाइगर श्रॉफ.

  • 9/12

बड़े पर्दे पर कभी अपने किक से स्टंटमैन का जबड़ा तोड़ने वाले, तो कभी फिल्म की शूटिंग के दौरान 20वीं मंजिल से छलांग लगाने वाले टाइगर श्रॉफ रीयल लाइफ में भी मार्शल आर्ट के शौकीन हैं.

Advertisement
  • 10/12

'बागी' की टीम के साथ टाइगर ने मार्शल आर्ट के कुछ लाइव एक्शन दिखाए.

  • 11/12

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने सिक्स-पैक एब्स को दिखाते फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ.

  • 12/12

डायरेक्टर सबीर खान की यह फिल्म एक ऐसे विद्रोही पर आधारित है, जो अपने प्यार के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ता है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement