बॉलीवुड में जोड़े बनना और टूटना आम बात नहीं है. कुछ शांति से अच्छे नोट पर अलग हो जाते हैं लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो कड़वाहट के साथ टूटते हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे ही जोड़ों पर एक नजर डालते हैं जो कड़वाहट के साथ हुए अलग.
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया
फरवरी 2005 में प्रीति जिंटा ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया कि वह नेस वाडिया को डेट कर रही हैं. 2008 में दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए साथ में आईपीएल टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' को लेकर आए. 2009 तक दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे. लेकिन इसी साल प्रीति जिंटा और नेस वाडिया का ब्रेक-अप हो गया. खबरें आई कि नेस वाडिया ने एक पार्टी में प्रीति जिंटा को थप्पड़ मारा. इसके बाद भी दोनों 'किंग्स इलेवन पंजाब' के साथ जुड़े रहे. 13 जून 2014 को प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया. प्रीति ने नेस पर छेड़छाड़, गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगाए.
ऐश्वर्या राय और सलमान खान
1999 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की मुलाकात हुई. लेकिन चार सालों के अंदर इनके रिश्ते में दूरी आ गई. फिल्म 'चलते-चलते' के सेट पर सलमान खान ने ऐश्वर्या पर सरेआम हाथ उठाया. इस हंगामे के बाद फिल्म के निर्माताओं ने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया और उनका रोल रानी मुखर्जी को दिया गया. सलमान ने ऐश के घर पहुंचकर भी मारपीट की और घर के सामान तोड़े. ऐश के माता-पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद ऐश्वर्या को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई. कुछ सालों बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
2003 में इस जोड़ी ने ब्याह रचाया. लेकिन शादी के कुछ दिनों के भीतर दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आने लगी. 2005 में बेटी समायरा के जन्म के बाद दोनों अलग रहने लगे. हालांकि पांच साल अलग रहने के बाद दोनों फिर एक हो गए. 2010 में दूसरे बच्चे कियान का जन्म हुआ. उम्मीद की गई कि अब इनका रिश्ता पटरी पर आ गया है. लेकिन प्रिया सचदेव और संजय कपूर के बीच बढ़ती नजदीकियों के खबरों ने करिश्मा और संजय के बीच खाई पैदा कर दी. इसका क्लू तब मिला जब करीना और सैफ अली खान की शादी पर भी संजय कपूर नजर नहीं आए. हाल ही में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है. खबर है कि तलाक की प्रक्रिया पूरी होते ही करिश्मा भी दूसरी शादी कर सकती हैं.
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर लंबे अर्से तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. फिर अमिताभ बच्चन ने अपनी बर्थडे पार्टी में दोनों की सगाई का ऐलान कर दिया. दोनों की सगाई भी हुई. लेकिन शादी नहीं हो पाई. शादी की इन्विटेशन कार्ड बंटने शुरू होते, इससे पहले ही बच्चन परिवार के करीबी पॉलिटीशियन अमर सिंह ने करिश्मा पर सहारा के मालिक सुब्रत रॉय से नजदीकियों के आरोप लगाए. करिश्मा की मां बबिता को जानकारी मिली कि अमर सिंह करिश्मा की जासूसी करा रहे हैं. नाराज बबिता ने शादी तोड़ दी. साथ ही करिश्मा को भी बच्चन परिवार से दूर रहने की हिदायद दे दी.
करीना कपूर और शाहिद कपूर
करीना कपूर और शाहिद कपूर के लव अफेयर पर सबका यही कहना था कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं. उस दौरान एक एमएमएस भी लीक हुआ. एक पब में लिए गए क्लिप में दोनों एक दूसरे के साथ तथाकथित तौर पर लिपलॉक करते नजर आए.करीना की मां बबिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इस रिश्ते में दूरी तब सामने आई जब करीना फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को डेट कर रही थीं. उधर, शाहिद भी विद्या बालन के साथ फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' की शूटिंग पूरी कर रहे थे. एक दिन मनीष मल्होत्रा के शो में सैफ और करीना ने जगजाहिर कर दिया कि दोनों अब एकसाथ हैं. इसी के साथ करीना और शाहिद की लव स्टोरी भी कड़वाहट और धोखे के साथ खत्म हो गई.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
2008 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में रील लाइफ लव कपल रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन फिर फिल्म 'रॉकसटार' की शूटिंग में बिजी रणबीर कपूर का नाम उनकी को-स्टार नरगिस फाकरी से जुड़ा. फिर खबर आई कि रणबीर कपूर कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं. दूसरी तरफ टीवी शो 'कॉफी विद करण' में इंटरव्यू देने पहुंची दीपिका ने रणबीर कपूर पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी. इसी के साथ इस जोड़ी की भी लव स्टोरी दफन हो गई.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु
2002 में फिल्म 'जिस्म' की शूटिंग के दौरान जॉन और बिपाशा करीब आए. पूरे दस सालों तक ये दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे. लेकिन अचानक इनके ब्रेक-अप की खबर आई, तो लोगों को झटका लगा. इस जोड़ी के अलग होने के पीछे कई कारण सामने आए. किसी ने कहा कि जॉन एक साथ बिपाशा और प्रिया रुंचाल को डेट कर रहे हैं. खबर ये भी निकली कि हॉलीवुड फिल्म 'सिंगुलैरिटी' के सेट पर बिपाशा अपने को-स्टार जॉश हारनेट के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. बिपाशा से अलग होते ही जॉन ने प्रिया से गुपचुप ब्याह रचा लिया. 1 जनवरी को ट्विटर के जरिए जॉन ने अपनी शादी का ऐलान किया.
ब्रूस विलिस और डेमी मूरे ने शादी के 13 साल बाद सन् 2000 में तलाक ले लिया था लेकिन तलाक के बाद भी दोनो दोस्त हैं और दोनो ने मिलकर अपने तीनों बच्चों की परवरिश की.
ब्रूस विलिस और डेमी मूरे ने शादी के 13 साल बाद सन् 2000 में तलाक ले लिया था लेकिन तलाक के बाद भी दोनो दोस्त हैं और दोनो ने मिलकर अपने तीनों बच्चों की परवरिश की.
एंटोनियो बैंड्रास और मेलनी ग्रिफिथ ने भी शादी के 18 साल बाद साल 2014 में तलाक ले लिया था. हालांकि दोनों अभी भी पूरी तरह अलग नहीं हुए हैं. दोनो हाल ही में अपनी बेटी स्टोला के ग्रेजुएशन के लिए एक हुए हैं.
जॉनी डेप और वनेसा पैराडिस ने भी 14 साल के बाद अलग हो जाने का फैसला किया. दोनों को दो बच्चे हुए थे. इस जोड़ी ने अपने ब्रेक अप की खबर कभी मीडिया में नहीं आने दी. जॉनी डेप की हालिया पत्नी अंबर हर्ड ने उनपर शारिरीक और मानसिक उत्पीड़न का अरोप लगाते हुए उनसे तलाक लेने की अर्जी दायी कर दी है.
एक्टर डेनिस क्वैड और मेग रेयान ने 1991 में शादी की थी लेकिन एक दशक बाद दोनों अलग हो गये. मेग के संबंध रसेल क्रो के साथ होने के कारण दोनों ने तलाक लिया था.
हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल टॉम क्रूज और निकोल किडमैन ने 11 साल के बाद 2001 में तलाक ले लिया था. दोनों ने 2 बच्चों को गोद लिया था.