Advertisement

भारत

वक्री से मार्गी होंगे बुध, 5 राशियों के लिए अगले 23 दिन लकी

aajtak.in
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/13

इस साल होली का त्योहार 10 मार्च को है. जिस दिन पूरा भारत रंगों के इस त्योहार में सराबोर होगा, ठीक उसी वक्त एक ग्रह वक्री से मार्गी हो रहा होगा. 10 मार्च सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर बुध ग्रह मार्गी हो जाएगा. बुध अगले 23 दिनों तक इसी अवस्था में रहने वाला है. वृष, कर्क, तुला, धनु और कुंभ राशि में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं होली के दिन मार्गी होने जा रहा बुध किन राशियों के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक रहने वाला है.

  • 2/13

मेष- बुध के मार्गी होते ही मेष राशि वालों का अच्छा समय शुरू हो सकता है. गृह क्लेश दूर होंगे और पारिवारिक शांति बनी रहेगी. इस दौरान आप जरूरतमंद लोगों की मदद करें. घर में मेहमानों का आगमन होगा. इस दौरान आपको दुर्गा मां को लाल फूल अर्पित करने से बड़ा लाभ हो सकता है.

  • 3/13

वृष- बुध के मार्गी होने से वृष राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. लंबे समय से चल रहे कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी में अच्छा बदलाव भी हो सकता है. पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. भगवान विष्णु को कमल का फूल अर्पित करने से लाभ होगा.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए मार्गी बुध अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. इस दौरान किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें. अपने घर की समस्याओं का किसी बाहरी व्यक्ति के सामने जिक्र न करें. भगवान गणेश को हरी दूर्वा अर्पित करने से परिवार में वाद-विवाद खत्म हो सकते हैं.

  • 5/13

कर्क- कर्क राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से बुध का मार्गी होना फलदायी रहेगा. आपकी संपत्ति के विवाद हल होंगे साथ ही धन लाभ भी हो सकता है. इसके अलावा नौकरी के नए-नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं. परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद भी दूर होंगे. केसर का तिलक लगाने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

  • 6/13

सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए बुध के मार्गी होने से सब सामान्य ही रहने वाला है. यानी इससे सिंह राशि के जातकों पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. हालांकि आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. अपनी कमाई में से कुछ धन राशि दान कर सकते हैं. नई योजनाएं सफल होंगी.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- बुध के मार्गी होने से कन्या राशि वालों की सफलता का रास्ता खुलेगा. ऑफिस पहुंचते ही सम्मान मिलेगा. हालांकि सेहत के मामले में थोड़ा संभलकर रखने की जरूरत होगी. रात के समय देर तक ना जागें. रुपये-पैसे के मामले में आपकी स्थिति पहले जैसी ही रहने वाली है. मंदिर में गेहूं का दान करने से आपका भाग्य बेहतर हो सकता है.

  • 8/13

तुला- तुला राशि वालों के लिए मार्गी बुध कई शुभ समाचार लेकर आ सकता है. धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लाभ देगा. इसके अलावा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लंबे समय से रुके हुए काम इन 23 दिनों के भीतर पूरे हो सकते हैं. भाइयों का पूरा सहयोग मिलेगा. शक्कर का दान करने से जीवन में मिठास आएगी.

  • 9/13

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्गी बुध मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. कर्ज चुकाने में भी कारगर होंगे. हालांकि शेयर मार्केट में पैसा निवेश ना करें. किसी को उधार न दें. बुध के मार्गी होने पर अपनी बुद्धि का सही दिशा में इस्तेमाल कर पाएंगे. गुड़ का दान करने से लाभ होगा.

Advertisement
  • 10/13

धनु- मार्गी बुध धनु राशि वालों को धनवान बनाने के प्रयास करेगा. इस दौरान आपके व्यापार में उन्नति होगी. पिछले लंबे समय से चल रही पैसों की तंगी दूर होगी. हर कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. शुरुआत का लिया हुआ निर्णय सफलता देगा. हल्दी का दान करने से लाभ होगा.

  • 11/13

मकर- बुध का मार्गी होना मकर राशि वालों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. बुध के मार्गी रहने तक आपकी जरा सी गलती का बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है. अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. गुस्से के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है. कोई भी बड़ा फैसला करने से पहले शुभ चिंतकों से जरूर सलाह लें. भगवान विष्णु का मंत्र जाप करें.

  • 12/13

कुंभ- लंबे वक्त से परेशान चल रहे कुंभ राशि के जातकों की समस्या बुध के मार्गी होने के बाद समाप्त हो सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. अपनी बुद्धि से समस्या सुलझाएंगे. हालांकि अभी भी किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचना होगा. सुख-शांति के लिए काली कवच का पाठ करें.

  • 13/13

मीन- मीन राशि वालों के लिए भी मार्गी बुध सामान्य ही रहने वाले हैं. दिन आरामदायक बीतेगा. चोट लगने से बचाव होगा. इस बीच कोई लंबी यात्रा करने से बचें. पीले चंदन का तिलक करें.

Advertisement
Advertisement