Advertisement

भारत

499 साल बाद होली पर शनि-गुरु का अद्भुत संयोग, राशियों पर ऐसा असर

aajtak.in
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 1/26

होली के त्योहार पर इस वर्ष ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. न्याय के देवता शनि और करियर, धन और संपत्ति के कारक बृहस्पति अपनी-अपनी राशि में होंगे. यानी कि देवगुरु धनु राशि में और शनि मकर राशि में रहेंगे. ग्रहों का ऐसा महासंयोग 499 साल बाद बन रहा है. इससे पहले ये संयोग सन 1521 में बना था.

  • 2/26

होली पर बनने वाले इस दुर्लभ महासंयोग का असर अगले वर्ष की होली तक सभी राशियों पर रहेगा. यानी ये संयोग इस होली से लेकर अगली होली तक आपके जीवन पर असर डालेगा. आइए ऐसे में ज्योतिर्विद प्रतीक भट्ट से जानते हैं इस महासंयोग का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.

  • 3/26

मेष-
करियर और धन के मामले में स्थिति अच्छी रहेगी. निवेश के लिए बेहतर समय है. करियर में भी सफलता मिलेगी. आने वाला समय आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला है. नौकरी बदलने के भी योग दिख रहे हैं. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement
  • 4/26

विवाह के भी योग बन रहा है. खासतौर पर लव मैरिज करने वालों के पक्ष में चीजें आ सकती हैं. पिता की सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. सेहत को लेकर खर्चे थोड़े ज्यादा हो सकते हैं.

  • 5/26

वृष-
करियर में आपको जबरदस्त सफलता मिलने वाली है. कोई बड़ा काम पूरा होगा. धन के मामले में स्थिरता बनी रहेगी. पैतृक संपत्ति के लाभ मिलने के संकेत हैं. प्रेम संबंध खराब होंगे. पति-पत्नी में अलगाव की स्थिति आ सकती है.

  • 6/26

इस दौरान कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें. बड़े-बुजुर्गों की बातें गौर से सुनें. स्वास्थ में कोई छोटी-मोटी दिक्कत आ सकती है. घर के किसी सदस्य के तबियत भी इस दौरान बिगड़ सकती है.

Advertisement
  • 7/26

मिथुन-
करियर और व्यवसाय में उठापटक की स्थिति रहेगी. कुछ दिक्कतें बढ़ेंगी और आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी. नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं तो अभी टाल दें. अभी हां हैं वहीं काम करें.

  • 8/26

व्यापारी वर्ग को लाभ के संकेत मिल रहे हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ बेहतर होगा. पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर होंगे. प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच भी इस दौरान सब कुछ सही रहने वाला है.

  • 9/26

कर्क-
व्यापार में नुकसान के संकेत मिल रहे हैं. सावधान रहें. नौकरी वालों के लिए कोई समस्या नहीं है लेकिन वाणी दोष की वजह से अधिकारियों से अनबन हो सकती है. करियर में लोगों से मिलने वाला सहयोग कम होगा.

Advertisement
  • 10/26

कोई पैतृक संपत्ति बेचने से हानि हो सकती है. न तो किसी को कर्ज दें और ना ही किसी से लें. अभी किसी नए घर में शिफ्ट होने का सोच रहे हैं तो ये फैसला कुछ समय के लिए टाल दें.

  • 11/26

सिंह-
करियर और व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. परिवार को कम समय दे पाएंगे. नौकरी के चलते कहीं बाहर जाने का योग बन रहा है. धन के मामले में शेयर मार्केट से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा होगा. सुरक्षित निवेश ही करें.

  • 12/26

प्रॉपर्टी में निवेश किए हुए धन पर संकट आ सकता है. पति-पत्नी के संबंधों में दूरियां आ सकती हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. तला-भुना खाने से दूर रहें.

  • 13/26

कन्या- कन्या राशिवालों को इस महासंयोग का बहुत लाभ मिलने वाला है. किसी काम में बढ़ सफलता मिलेगी. जिस नई योजना पर पैसा लगाया है उससे बहुत लाभ मिलने वाला है. धन की बढ़ोतरी होगी. शेयर मार्केट में भी आपको फायदा होगा.

  • 14/26

प्रॉपर्टी के मामले में निवेश से लाभ हो सकता है. पैतृक संपत्ति मामला सुलझेगा. प्रेम संबंध बहुत अच्छे रहेंगे. करियर संबंधी समस्या खत्म होगी.

  • 15/26

तुला-
होली से आपके अच्छे समय की शुरुआत होगी. करियर में कुछ नया होगा. प्रमोशन और तरक्की के संयोग बन रहे हैं. नए काम में आपको लाभ मिलेगा. आगे बढ़ने के लिए आपका समय बहुत अच्छा है.

  • 16/26

धन के सारे रास्ते खुलेंगे और आपको व्यापार में भी लाभ होगा. घर में सुख शांति बनी रहेगी. पिता से संबंध बेहतर होंगे. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. खर्चों में भी कमी आएगी.

  • 17/26

वृश्चिक-
करियर और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. आपकी साढ़ेसाती खत्म हो चुकी है इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्येक्षेत्र में आपको कुछ नया करने को मिलेगा. नौकरी बदलने के संकेत मिल रहे हैं.

  • 18/26

धन के मामले में भाग्यशाली रहेंगे लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. घर, गाड़ी और बंगला खरीदने का भी योग बन रहा है. पति-पत्नी के संबंध अच्छे होंगे. भाई- बहनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

  • 19/26

धनु-
धनु राशि वालों की साढ़ेसाती चल रही है जिसकी वजह से करियर में दिक्कत आएगी. धन की कमी नहीं होगी लेकिन आपको निवेश के समय विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

  • 20/26

पैतृक संपत्ति कहीं फंस सकती है. पति-पत्नी के संबंधों में कटुता आएगी. वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.

  • 21/26

मकर-
मकर राशि के जातकों को करियर और व्यवसाय में लाभ मिलने के संकेत हैं. अप्रैल से जून के बीच नौकरी बदलने के योग भी बन रहे हैं. धन के मामले में भी आपका भाग्य जगमगाने वाला है. जुलाई से सितंबर तक घर या गाड़ी खरीदने के योग हैं.

  • 22/26

इस होली से अगली होली तक प्रॉपर्टी के मामले में निवेश करने से लाभ हो सकता है. इस दौरान किया गया निवेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. लव मैरिज की इच्छा रखने वालों के भी अच्छे दिन आने वाला है. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहने की जरूरत है.

  • 23/26

कुंभ-
कुंभ राशि वालों के लिए ये महासंयोग अशुभ स्थिति पैदा कर रहा है. करियर या व्यवसाय में जरा में जरा सी चूक आपको बड़ा नुकसान दे सकती है. धन के मामले में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं और निवेश किया हुआ पैसा डूब भी सकता है.

  • 24/26

अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक धन के मामले में स्थिति बेहद खराब दौर से गुजरेगी. पारिवारिक जीवन में थोड़ी राहत होगी, लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल की वजह से गृहक्लेश बढ़ सकते हैं.

  • 25/26

मीन-
शनि और ब्रहस्पत मीन राशि के 11वें भाव में लगभग पूरे साल रहने वाले हैं. ऐसे में आपको धन के मामले में निश्चित तौर पर लाभ होगा. करियर और व्यवसाय के मामले में भी आपको तरक्की मिलेगा. विदेश की तरफ रुख कर सकते हैं.

  • 26/26

इस दौरान किया हुआ निवेश आने वाले समय में लाभकारी रहेगा. पारिवारिक जीवन भी बेहतर रहेगा. घर के सभी सदस्यों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे. स्वास्थ्य के मामले में भी किसी तरह की दिक्कतें नहीं होंगी.

Advertisement
Advertisement