होली का पर्व इस बार कई मायनों खास माना जा रहा है. होलिक दहन पर तो एक साथ कई महासंयोग भी बन रहे हैं. ज्योतिर्विद कमल नंदलाल के अनुसार इस बार होली पर भद्रा का साया नहीं होगा और बीमारियों को मिटाने वाला शूल योग बन रहा है, जो शाम 4 बजकर 8 मिनट पर होगा. आइए जानें इस दौरान होलिका दहन में कौन सी चीजें चढ़ाने से आपका भाग्य संवर सकता है.
1. शूल योग में पूजा करने से आपको मृत्युतुल्य कष्ट से मुक्ति पाई जा सकती है. होलिका दहन में शूल योग में पूजा का बड़ा महत्व होता है.
2. घर पर होली का कंडा जलाकर उसमें रोली, अक्षत, अबीर, गुलाल, नारियल और दो कच्चे रोट (एक कलावा बंधा हुआ) जलाएं.
3. इसमें 8 पूरियों को अठावरी चढ़ाई जाती है और सरसों के तेल का दीपक जलाई जाता है. साथ ही लाल-पीला चंदन चढ़ाया जाता है और रेवड़ी का भोग लगाया जाता.
4. होलिका दहन के दिन शरीर में आटे का उबटन जरूर लगाएं. बाद में शरीर से निकले हुए उबटन को एकत्र कर लें. इसे जलती हुई होलिका में डाल दें. स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
5. होलिका दहन में नारियल, सुपारी चढ़ाना भी काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से बच्चों के सिर से संकट टलता है.
रोग नाश के लिए उपाय-
अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इसके लिए भी होली की रात को खास उपाय करने से आपकी बीमारी दूर हो सकती है. होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें.
इस मंत्र का जाप करें- ॐ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-
इस बार होलिका दहन और पूजा मुहूर्त का भी विशेष मुहूर्त है. 9 मार्च शाम 6 बजकर 35 से रात 11 बजकर 05 तक आप होलिका दहन में पूजा कर सकते हैं.