Advertisement

भारत

कटरीना, आदित्य स्टारर फिल्म 'फितूर' के बेहतरीन पोस्टर

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड फिल्‍म निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' अब जल्‍द दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्‍म में लीड किरदार में कटरीना कैफ और आदित्‍य रॉय कपूर हैं.

  • 2/6

आदित्‍य इसमें कश्‍मीरी लड़के के किरदार में हैं.

  • 3/6

यह फिल्म चार्ल्स डिंकेस के नॉवेल 'ग्रेट एक्स्पेक्टेशन' पर बनाई गई है और तब्‍बू इसमें 'मिस हैविशम' के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
  • 4/6

फिल्म के नए पोस्टर में कटरीना और आदित्य की इंटेंस केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.

  • 5/6

फिल्‍म का पहला पोस्‍टर  निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने ट्विटर अकांउट पर अपडेट किया.

  • 6/6

अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्‍म 12 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement