Advertisement

भारत

जब 'कुंग फू पांडा' के 'पू' से मिले अलिया और सिद्धार्थ

aajtak.in
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • 1/5

इन दिनों फिल्म 'कपूर एंड संस' की टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी नजर आ रही है. इस फिल्म के स्टार्स आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा जानी मानी हॉलीवुड एनि‍मेटिड फिल्म कुंग फू पांडा के 'पू' से मिले. इस टेडीनुमा 'पू' के साथ स्टार्स ने जमकर मस्ती की.

  • 2/5

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा कुंग फू पांडा संग जमकर थि‍रके.

  • 3/5

फिल्ममेकर करण जौहर 'कुंग फूं पांडा' के 'पू' से गले मिलते हुए.

Advertisement
  • 4/5

फिल्ममेकर करण जौहर 'कुंग फूं पांडा' के 'पू' से गले मिलते हुए.

  • 5/5

फिल्म 'कपूर एंड संस' में दादा के किरदार में नजर आए एक्टर ऋषि कपूर कुंग फू पांडा के संग इस अंदाज में मस्ती करते नजर आए.

Advertisement
Advertisement