Advertisement

भारत

हादसों का शनिवार: कहीं नाव डूबी तो कहीं गिरा हेलिकॉप्टर

नंदलाल शर्मा
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • 1/10

13 जनवरी, शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा. मुंबई में ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा नाव हादसा सामने आया, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 32 बच्चों का बचा लिया गया. वहीं सांताक्रूज एयरपोर्ट के गेट नंबर 9 के पास प्रीमियम लाउंज में आग लगने की घटना सामने आई.

  • 2/10

लापता ओएनजीसी के पवनहंस हेलिकॉप्टर का मलबा शनिवार की सुबह मुंबई में मिला, साथ ही मौके से 5 शव बरामद किए गए हैं. फिलहाल, राहत-बचाव का काम जारी है. लापता यात्रियों की तलाश के लिए 5 शिप, 2 डॉर्नियर और 2 हेलिकॉप्टरों को लगाया गया.

  • 3/10

ओएनजीसी के इस हेलिकॉप्टर ने शनिवार सुबह 10.20 बजे जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इसके बाद हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हेलिकॉप्टर का संपर्क आखिरी बार सुबह 10.35 बजे हुआ था. इस हेलिकॉप्टर को बॉम्बे हाई पर सुबह 11 बजे पहुंचना था, जिसमें दोनों कैप्टन समेत कुल 7 लोग सवार थे. इनमें पांच ओएनजीसी के डीजीएम लेवल के अधिकारी थे.

Advertisement
  • 4/10

हेलिकॉप्टर की सूचना न मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कोस्टगार्ड के जहाज हेलिकॉप्टर की सर्च में निकले. इंडियन नेवी की मदद से कई घंटे सर्च ऑपरेशन चला, जिसके बाद मुंबई तट से करीब 22 मील दूर हेलिकॉप्टर का मलबा मिला. यहां से एक शव भी बरामद किया गया.

  • 5/10

हालांकि, शव के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आ पाई है. साथ ही हेलिकॉप्टर में सवार बाकी लोगों का भी अभी कुछ पता नहीं लग पाया है.

  • 6/10

महाराष्ट्र के पालघर में छात्रों को लेकर जा रही एक नौका तटीय हिस्से दहानु के पास अरब सागर में डूब गई, जिसमें अब तक 4 बच्चों के मारे जाने की खबर है. हादसे की शिकार हुई बोट में कुल 40 छात्र सवार थे, जिनमें से अब तक 32 को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 4 के शव बरामद हुए हैं. बाकी छात्रों की अभी भी तलाश की जा रही है.

Advertisement
  • 7/10

पालघर के जिलाधिकारी प्रशांत नारनवारे ने बताया कि ये बोट स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. जिसमें कुल 40 बच्चे मौजूद थे. नाव डूबने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बच्चों को बचाने की कोशिशें की गईं.

  • 8/10

बताया जा रहा है कि सभी छात्र स्थानीय बाबूभाई जूनियर कॉलेज में पढ़ते हैं. स्थानीय मछुआरों की बोट से मदद लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही भारतीय कोस्ट गार्ड भी बच्चों को बचाने में जुटे हुए हैं.

  • 9/10

हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने और नाव डूबने की घटना के बाद मुंबई के सांताक्रूज एयरपोर्ट में आग लग गई. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा कि दोपहर सवा दो बजे सांताक्रूज एयरपोर्ट के गेट नंबर 9 के पास प्रीमियम लाउंज में आग लग गई. आग लगते ही सायरन बजने से वहां हड़कंप मच गया.

Advertisement
  • 10/10

आग लगने का पता चलते ही कुछ ही मिनटों में मौके पर कई फायर टेंडर पहुंच गए, जिससे आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. जिस जगह आग लगी है, वहां लोगों की आवाजाही नहीं है. आग लगने से विमानों की आवाजाही पर किसी भी तरीके का असर नहीं पड़ा है. इस आग को लेवल-2 का बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement