Advertisement

भारत

जानिए इस बार क्या खास रहेगा मुगल गार्डन में?

संदीप कुमार सिंह
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • 1/7

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आम लोगों के लिए मंगलवार यानी 6 फरवरी से खुलने जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन कर दिया है.

  • 2/7

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि मुगल गार्डन लोगों के लिए 6 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक खुला रहेगा.

  • 3/7

हालांकि, रखरखाव संबंधी कार्यों के चलते इस बीच हर सोमवार और दो मार्च को होली के मौके पर मुगल गार्डन बंद रहेगा.

Advertisement
  • 4/7

इस बार विभिन्न रंगों वाले लगभग 10,000 ट्यूलिप बल्ब नीदरलैंड से मंगाए गए हैं. ये इस साल के महोत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.

  • 5/7

इस बार मुगल गार्डन में 135 प्रकार के गुलाबों के अलावा 70 किस्म के मौसमी फूल भी रहेंगे.

  • 6/7

बता दें कि इस गार्डन में चिकित्सकीय और आयुर्वेदिक पौधों से भरा एक हिस्सा है और साथ ही बायोडायवर्सिटी पार्क भी हैं. यह उद्यान चार भागों में बंटा हुआ है.

Advertisement
  • 7/7

इस बाग में फूलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियां और औषधियां भी उगाई जाती हैं. इनके लिये एक अलग भाग बना हुआ है, जिसे औषधि उद्यान कहते हैं.

Advertisement
Advertisement