फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दिल्ली में स्ट्रीट शॉपिंग करने का लुत्फ उठाया. आदित्य अपने व्यस्त शड्यूल से ब्रेक लेकर कटरीना को साथ लेकर शॉपिंग के लिए निकल गए.
आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ ने दिल्ली के जनपथ में स्ट्रीट शॉपिंग कर लोगों को चौंका दिया.
स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के लिए गिफ्ट सिलेक्ट करते हुए नजर आए. कटरीना आदित्य पहली बार फिल्म 'फितूर' में रोमांस करते नजर आएंगे. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.ै
कटरीना ने इस स्ट्रीट शॉपिंग से आदित्य के लिए एक स्टॉल गिफ्ट किया.
आदित्य रॉय कपूर ने भी कटरीना को इस शॉपिंग से झुमके गिफ्ट किए.