18 जुलाई 1982 को जन्मी प्रियंका चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में होती है. आज के दौर की हॉट अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा का नाम पहली ही सांस में गिन लिया जाता है.
सिनेमा जगत में प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी को दौर लगातार जारी है.
पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा: नई दुनिया में देसी गर्ल
प्रियंका चोपड़ा की अदाओं के दीवाने पनाह पाने के लिए बार-बार सिनेमाहॉल की ओर रुख करने से बाज नहीं आते.
पढ़ें- देसी गर्ल की परदेस में छा जाने की दिलचस्प 'कहानी'
आखिर प्रियंका में है वो सारी खूबियां, जो किसी अभिनेत्री को सफलता के शिखर पर टिकाए रखने के लिए जरूरी है.
प्रियंका के लाखों प्रशंसकों को उनके जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसे वे जमकर सेलीब्रेट कर सकें.
प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई, 1982 को हुआ था.
प्रियंका अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म 'मेरीकॉम' में काम किया है. इस फिल्म में प्रियंका ने ओलपिंक कांस्य विजेता मुक्केबाज मेरीकॉम का किरदार निभाया है.
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि मेरीकॉम का किरदार निभाना उनके लिए आसान नही रहा.
मैरी कॉम प्रियंका की पहली बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म के लिए प्रियंका ने बहुत वर्कआउट किया है.
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया जिसमें प्रियंका बॉक्सर के रूप में दिखाई दे रही हैं.
वैसे बॉलीवुड में यह चर्चा होती रहती है कि पता नहीं प्रियंका चोपड़ा किसे अपना जीवनसाथी चुनेंगी.
प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वे शादी करने को तो तैयार हैं, लेकिन पहले कोई लड़का तो मिले.
प्रियंका की ख्वाहिश है कि उन्हें वैसा हमसफर मिले, जो उन्हें दिलोजान से चाहे.
निष्कर्ष यह निकला कि प्रियंका की नजर में फिलहाल शादी के योग्य कोई वर नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा ने मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर बेहतरीन ढंग से तय किया है.प्रियंका ने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की हैं.
प्रियंका हाल ही में अपने नए अंग्रेजी गाने एग्जॉटिक में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं. हालांकि उनकी ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज जैसी बड़ी पॉप स्टार्स को कॉपी करने के लिए आलोचना भी हुई.
प्रियंका चोपडा़ ने फिल्म ‘बर्फी’ में झिलमिल का किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया. इसमें न सिर्फ उनका लुक खास था बल्कि उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया.
'बर्फ़ी' में प्रियंका चोपड़ा मानसिक रूप से विकलांग लड़की की भूमिका निभा रही हैं.
प्रियंका कहती हैं 'बर्फी' में उनका किरदार अब तक का उनका सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है.
प्रियंका का कहना है कि मानसिक रोगी के किरदार को पर्दे पर ठीक ढंग से उकेरना बेहद जरूरी होता है.
अगर इसमें कोई चूक हो जाए, तो वह किरदार संजीदा न होकर हास्यास्पद लगने लगता है.
प्रियंका ने एक्टिंग के अलावा इंटरनेशनल सिंगिग में भी अपनी पहचान बनाई.
प्रियंका ने अपने पहले इंटरनेशनल गाना ‘इन माय सिटी’ से धमाल मचा दिया. इस गाने ने इंटरनेशनल चार्टबस्टर्स में जगह बनाई.
एक्टिंग के अलावा प्रियंका आइटम नंबर भी करती दिखी.
फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के लिए प्रियंका ने आइटम नंबर किया.
बदमाश बबली आइटम सॉन्ग करते ही प्रियंका चोपड़ा को आइटम नंबर करने का चस्का लग गया. फिल्म, फिल्म 'जंजीर' के रीमेक में भी आइटम नंबर किया.
'पिंकी' नामक इस आइटम नंबर में प्रियंका को काफी ग्लैमरस तरीके से पेश किया जाएगा.
प्रियंका हर फिल्म में कुछ नया प्रयोग करती है.
प्रियंका चोपड़ा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं.
हालांकि प्रियंका को नियमित रूप से जिम जाना बिल्कुल पसंद नहीं है.
प्रियंका कहती हैं कि जब वे शूटिंग से फुर्सत पाती हैं, तो पर्सनल ट्रेनर से कुछ टिप्स ले लेती हैं, ताकि फिट रह सकें.
तनाव से मुक्त होने के लिए प्रियंका योग भी करती हैं.
इससे प्रियंका रिलैक्स महसूस करती हैं.
इसके अलावा प्रियंका बेड पर जाने से पहले मूवी देखना या बुक्स पढ़ना पसंद करती हैं.
प्रियंका अगर भारत से बाहर होती हैं, तो डाइट में कार्ब्स ज्यादा लेती हैं.
प्रियंका की डाइट में ज्यादातर सब्जी, रोटी व चिकन शामिल होता है.
प्रियंका को बाहर का खाना बिल्कुल पसंद नहीं है.
उम्मीद है कि प्रियंका का जलवा फिलहाल कायम ही रहेगा.
प्रियंका की खूबसूरती ने सबको दीवाना बना दिया है.
ऐसा लगता है जैसे प्रियंका चोपड़ा की उमर थम-सी गई है.
प्रियंका म्यूजिक एल्बम में भी गाना गा चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा गाती भी बेहतरीन हैं.