Advertisement

भारत

कौन हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दुल्हन...

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • 1/10

ग्लैमर, फैशन और स्टाइल का पूरा पैकेज का डोज हमें कहीं और नहीं सिर्फ बॉलीवुड से ही मिलता है. बॉलीवुड अदाकाराओं के लाइफस्टाइल को और उन्हें कॉपी करना हर कोई चाहता है. इस ग्लैमर इंडस्ट्री में ना सिर्फ लेटैस्ट ट्रेंड बल्कि ब्राइडल ट्रेंड्स भी खूब छाए हुए हैं. शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने दुल्हन के गेटअप में क्या खूब नजर आईं हैं. आइए देखें आपकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी शादी के मौके पर कैसी नजर आईं.

  • 2/10

हाल ही में करण सिंह ग्रोवर संग शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की ब्लैक ब्यूटी बिपाशा बसु अपनी शादी की हर रस्म में गजब की लुक में नजर आईं. इंडो वेस्टर्न ड्रेस से लेकर बंगाली दुल्हन वाले उनके शानदार गेटअप ने खूब तारीफें बटोरीं.

  • 3/10

इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल अपने मंगेतर माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ इसाई और हिंदू रिति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधी. दुल्हन के रूप में असिन बेहद खूबसूरत दिखीं. हल्के रंग के लहंगे पर असिन पोल्की ज्वैलरी में सजी बेमिसाल लग रहीं थीं.

Advertisement
  • 4/10

इसी साल फरवरी में ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ संग शादी के बंधन में बंधी प्रीति जिंटा ने हाल ही में शादी के रिसेप्शन की पार्टी रखी. इस मौके पर प्रीति लाल रंग के गाउन में कमाल दिखीं.

  • 5/10

साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी के भी खूब चर्चे रहे. शादी के बाद बॉलीवुड सिलेब्स में शामिल हो चुकीं मीरा राजपूत अपनी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. हल्के गुलाबी रंग के लहंगे और पर्ल और स्टोन ज्वैलरी से सजी मीरा के इस ब्राइडल लुक भी खूब तारीफे हुईं.

  • 6/10

इस साल उर्मिला मांतोडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी रचाई. उर्मिला भी दुल्हन के लाल रंग के लिबास में क्या खूब लगीं. उर्मिला के इस ब्राइडल गेटअप में सबसे ज्यादा उनकी ज्वैलरी ने ध्यान आकर्ष‍ित किया. कुंदन, पर्ल और स्टोन से सजी इस ब्राइडल ज्वैलरी ने उर्मिला की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

Advertisement
  • 7/10

कुणाल खेमू के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस सोहा अली खान के रॉयल, सिंपल ब्राइडल लुक भी शानदार दिखा.

  • 8/10

छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का जश्‍न ने भी खूब सुर्ख‍ियां बंटोरी. इस शादी में जहां एक और बॉलीवुड का स्‍टाइल दिखा तो दूसरी ओर नवाबी शान भी दिखी.

  • 9/10

करीना कपूर की वेडिंग फोटोशूट में से यह एक खास तस्वीर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग.

Advertisement
  • 10/10

एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी शादी के मौके पर पूरी तरह से ट्रेडिशनल इंडियन ब्राइड के लुक में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement