Advertisement

राज्यसभा में AAP सांसद राघव चड्ढा ने उठाया 'स्टेट स्पॉन्सर्ड स्पाइवेयर अटैक' का मुद्दा, पूछा- सरकार ने कुछ कार्रवाई की?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत INDIA गठबधन के कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश हो रही है. फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नता शामिल हैं.

AAP के राज्‍यसभा सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो) AAP के राज्‍यसभा सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राज्यसभा में 'स्टेट स्पॉन्सर्ड स्पाइवेयर अटैक' का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई सदस्यों, पत्रकारों आदि को 'स्टेट स्पॉन्सर्ड स्पाइवेयर अटैक्स' का नोटिफिकेशन आया था. मैं सदन से पूछना चाहता हूं कि क्या सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है और जिन लोगों पर यह अटैक हुआ है क्या उनकी कोई सूची बनाई गई है और क्या सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ कार्रवाई की है?

Advertisement

दरअसल, विपक्ष ने आरोप लगाया था कि उन्हें Apple की तरफ से अलर्ट भेजा गया कि उनके फोन हैक करने की कोशिश हो रही है. ये मुद्दा संसद में भी उठाया गया था. हालांकि केंद्र सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत INDIA गठबधन के कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश हो रही है. फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नता शामिल हैं. 

इन नेताओं ने Apple की तरफ से मिले अलर्ट के आधार पर दावा किया था कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. विपक्षी नेताओं के फोन में सेंधमारी के आरोपों की शुरुआत महुआ मोइत्रा के ट्वीट से हुई थी. महुआ के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पवन खेड़ा और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी Apple की ओर से मिले अलर्ट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए फोन हैक करने का आरोप लगाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement