Advertisement

पंजाब के अखबारों में AAP के कामकाज का बखान, कांग्रेस बोली- ये चुनावी स्टंट

दिल्ली का सरकारी पैसा बहाने पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के विकास पर खर्च करना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अंजलि कर्मकार/सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के कामकाज का लेखा-जोखा पंजाब के अखबारों में शुक्रवार को फुल पेज छापा गया. पंजाब का कोई भी अखबार ऐसा नहीं था, जिसमें शुक्रवार को इस तरह के फुल पेज ऐड ना छपे हो. इन विज्ञापनों को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि ये केजरीवाल सरकार का चुनावी स्टंट है.

Advertisement

दिल्ली का सरकारी पैसा बहाने पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के विकास पर खर्च करना चाहिए.

AAP ने कहा-विज्ञापनों का पंजाब चुनाव से लेना-देना नहीं
अखबारों में छपी इन इश्तेहार-नुमा खबरों के बारे में जब आम आदमी पार्टी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इन इश्तेहारों का पंजाब में आने वाले विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है और इस तरह के इश्तेहार आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु में भी दिए जाते है, ताकि लोगों को पता लग सके कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार इतने अच्छे से काम करती है, तो फिर उनके राज्य में भी दूसरी पार्टी की सरकार ऐसी ही अच्छे से काम कर सकती है. तय बजट और नियमों के मुताबिक ही दिल्ली सरकार इस तरह के इश्तेहारों पर पैसा खर्च कर रही है.

Advertisement

अकाली दल ने भी साधा निशाना
अकाली दल ने भी पंजाब के अखबारों में छपे इश्तेहारों पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि इस तरह से केजरीवाल दिल्ली सरकार के पैसे का इस्तेमाल करके पंजाब में सरकार बनाने के सपने पूरे करने के लिए हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.

बहरहाल, दिल्सी सरकार के अपने काम-काज का पंजाब के अखबारों में गुणगान करके आम आदमी पार्टी ने तो साफ कर दिया है कि उनका निशाना पंजाब की कुर्सी पर है, लेकिन सवाल ये है कि क्या पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के इन इश्तेहारों और दावों पर भरोसा करके उन्हें वैसा ही जनाधार देगी, जैसे कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement