Advertisement

पंजाबः स्वर्ण मंदिर में अरविंद केजरीवाल ने मांगी माफी, लंगर हॉल में धोए बर्तन

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुताबिक आशीष खेतान ने अनजाने में पार्टी के यूथ मैनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से कर दी थी, जिसके लिए वो पहले से ही माफी मांग चुके हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सना जैदी/मनजीत सहगल
  • अमृतसर,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह अमृतसर में बाबा साहिब के दरबार में आकर अनजाने में हुई गलती पर प्रायश्चित किया और माफी मांगी. सीएम केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में डेढ घंटा बिताया. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में अरदास की.

अरविंद केजरीवाल ने एक घंटे कार सेवा की. उन्होंने 30 मिनट तक लंगर हॉल में बर्तन धोए. मंदिर की परिक्रमा की और कीर्तन सुना. केजरीवाल ने कहा कि हमने अनजाने में हुई गलती पर माफी मांगी. इसके बाद हमें मानसिक शांति मिली.

Advertisement

केजरीवाल के साथ आशीष खेतान भी मौजूद रहे. उन्होंने भी गुरुद्वारे में सेवा की. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुताबिक आशीष खेतान ने अनजाने में पार्टी के यूथ मैनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से कर दी थी. गुरुग्रंथ साहिब को लेकर खेतान के बयान से सिख समुदाय ने नाराज जताई. जिसके लिए वो पहले ही माफी मांग चुके हैं.

राजनीति को दूर रहने की कोशिश
सीएम केजरीवाल ने अपने इस अमृतसर दौरे को राजनीति से दूर रखने की कोशिश की. इसी वजह से उन्होंने किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात नहीं की. इसी वजह से कोई पार्टी मीटिंग या मीडिया ब्रीफिंग नहीं रखी गई.पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केजरीवाल की पार्टी यहां सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement