Advertisement

अमृतसर हादसा: कटे सिर की फोटो देखकर पटरी पर पहुंचा था पिता, नहीं मिला बेटे का शव

अमृतसर के रहने वाले विजय कुमार ने तड़के तीन बजे अपने जवान बेटे के कटे हुए सिर की फोटो व्हाट्सऐप पर देखी, तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. वो फौरन बेटे के शव की तलाश के लिए निकल पड़े. इस दौरान उनको एक हाथ और पैर मिला, लेकिन वो बेटे का नहीं निकला.

मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार (फोटो-PTI) मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार (फोटो-PTI)
राम कृष्ण
  • अमृतसर,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

पंजाब में अमृतसर रेल हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके अपने अब इस दुनिया में नहीं रहे. अमृतसर निवासी विजय कुमार वो दृश्य याद कर सिहर उठते हैं, जब उन्होंने अपने 18 साल के बेटे के कटे हुए सिर की फोटो अपने व्हाट्सऐप पर तड़के तीन बजे देखी.

विजय के दो बेटों में से एक आशीष भी घटनास्थल पर था. आशीष की जान तो बच गई, लेकिन दूसरा बेटा मनीष उतना खुशकिस्मत नहीं निकला. विजय को जब इस हादसे का पता चला, तो वो अपने बेटे की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर अचानक उनके फोन के व्हाट्सऐप पर एक फोटो आई, जिसमें उनके बेटे का कटा हुआ सिर था.

Advertisement

इस तलाश में उन्हें एक हाथ और एक पैर मिला, लेकिन वो उनके बेटे का नहीं था. रूंधे गले से विजय बताते हैं, ‘मनीष नीली जींस पहने हुए था, यह पैर उसका नहीं हो सकता. मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई.’

सपना ने सुनाई आंखों देखी दर्दनाक घटना

इस हृदय विदारक रेल हादसे के समय वहां मौजूद रहीं सपना को सिर में चोट आई है. उन्होंने बताया कि वो रावण दहन का घटनाक्रम व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को दिखा रही थीं. जब पुतले में आग लगी, तो लोग पीछे हटने लगे और पटरियों के करीब आ गए. जब ट्रेन करीब पहुंच रही थी, तो लोग पटरी खाली करने लगे और दूसरी पटरी पर आ गए. इतने में एक और ट्रेन तेज गति से वहां आ गई और फिर भगदड़ मच गई.

Advertisement

सपना ने इस हादसे में अपनी रिश्ते की बहन और एक साल की भांजी को खो दिया. वो बताती हैं कि जब अफरातफरी मची तो लोग इधर-उधर भागने लगे और बच्ची पत्थरों पर जा गिरी और उसकी मां को लोगों ने पैरों तले रौंद दिया.

यूपी के जगुनंदन ने बताया कैसे रेल ट्रैक पर पहुंचे

उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी और दिहाड़ी मजदूर 40 साल के जगुनंदन को सिर और पैर में चोट आई है. उन्होंने बताया कि वो घटना के समय पटरियों पर नहीं थे, लेकिन जब रावण जलने लगा, तो आगे की तरफ मौजूद भीड़ पीछे हटने लगी और वो भी धक्का लगने से पीछे हो गए.

अपनी मां परमजीत कौर के साथ रावण दहन देखने गई सात साल की खुशी की आंखों के सामने वो दर्दनाक मंजर अभी भी तैर रहा है. वो उस वक्त पटरियों पर गिर गई थी और उसे सिर में चोट लग गई.

हादसे में घायल हुए कई लोगों ने उस क्षण को याद करते हुए बताया कि उन्हें वहां आ रही ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया. एक और ट्रेन कुछ देर पहले ही वहां से गुजरी थी. पटाखों के शोर में ट्रेन की आवाज दब गई.

महिला ने बेटा-बेटी और ससुर को खोया

Advertisement

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले 35 साल के दिहाड़ी मजदूर मोतीलाल ने बताया कि वो पटरी के किनारे खड़े थे और अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि वहां मौजूद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला.

एक अन्य दिहाड़ी मजदूर जितेंद्र की 23 साल की पत्नी संदीप के सिर में चोट लगी है. वो अपने दो बच्चों और ससुर के साथ रावण दहन देखने गई थीं. जितेंद्र ने बताया कि ट्रेन बिजली की तेजी से आई और वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. इसमें उनकी छह साल की लड़की, तीन साल का बेटा और ससुर हमेशा के लिए उससे दूर हो गए.

90 डॉक्टरों को आपातकालीन ड्यूटी पर लगाया

गुरुनानक अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि उनके यहां 20 मृतक लाए गए. घायलों में अधिकांश लोगों के सिर और पैरों में चोट लगी. डॉक्टर मयंक ने बताया कि घायलों में अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. 80 से 90 डाक्टरों को आपातकालीन डयूटी पर लगाया गया है और वे दिन-रात काम कर रहे हैं. कुछ अन्य लोगों को पीजीआई चंड़ीगढ़ और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि शुक्रवार शाम को अमृतसर के चौड़ा बाजार स्थित जोड़ा फाटक के रेलवे ट्रैक पर लोग मौजूद थे. पटरियों से महज 200 फुट की दूरी पर पुतला जलाया जा रहा था. इसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन वहां से गुजरी और ट्रैक पर मौजूद लोगों को कुचल दिया. इसके बाद चारो ओर लाशें बिछ गईं. इस हादसे में 59 लोगों की मौत हुई है, जबकि 57 लोग घायल हैं. हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार करीब 100 किमी. प्रति घंटे थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement