Advertisement

पंजाब में बोले केजरीवाल- जब मैं बादलों के ताऊजी मोदी से नहीं डरा तो अब क्या डरूंगा

चुनावी रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- मोदी जी, सीबीआई से बादल, कांग्रेसी डरते होंगे, मैं नहीं डरता.

चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल
स्‍वपनल सोनल
  • मुक्तसर,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

पंजाब में चुनावी मौसम की सुग‍बुगाहट के साथ ही आम आदमी पार्टी ने सत्ता परिवर्तन को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को मुक्तसर में चुनावी रैली को संबोधि‍त करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह राज्य में सत्तासीन बादल परिवार से नहीं डरते और जरूरत पड़ी तो पंजाब के लिए शहीद भी हो जाएंगे.

Advertisement

चुनावी रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'मैं बादलों से कहना चाहता हूं कि जब मैं तुम्हारे ताऊजी मोदी से नहीं डरा तो तुम से क्या डरूंगा.' उन्होंने पीएम को संबोधि‍त करते हुए कहा, 'मोदी जी, सीबीआई से बादल, कांग्रेसी डरते होंगे, मैं नहीं डरता.'

'सरकार बनी तो शहीदों के परिवार को 1 करोड़ की राशि‍'
दिल्ली में सियासत का स्वाद चख चुके केजरीवाल ने यहां चुनावी मंच से ही घोषणा भी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 'आप' की सरकार बनी तो पठानकोट आतंकी हमले में शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की राशि‍ दी जाएगी.

उन्होंने कहा, 'जब AAP की सरकार बनेगी, पठानकोट के शहीदों को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी. दिल्ली में सरकार बनी तो हमने वहां भी शहीद जवानों को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी.' उन्होंने कहा कि हमारे फौजी देश की रक्षा करते हैं बॉर्डर पर. हमारी जिम्मेदारी है कि हम शहीद फौजी के परिवार की रक्षा करें.

Advertisement

'शेर को कभी डर नहीं लगता'
केजरीवाल ने मतदाताओं को संबोधि‍त करते हुए कहा , 'गुरु गोबिंद सिंह जी ने आपको सिंह शब्द से नवाजा था. क्या शेर को भी कभी डर लगता है? खुल के खड़े हो जाओ सिर्फ 1 साल बचा है. अगर पंजाब की धरती के लिए मुझे शहीद भी होना पड़े, तो भी ये बहुत छोटी बात होगी.'

सम्मान राश‍ि के बाद दलित कार्ड
राजनीति को बदलने की कवायद के तहत दिल्ली के सीएम बने केजरीवाल ने कहा, 'कई लोग मुझे कहते हैं कि बादल बहुत खतरनाक हैं, लेकिन मुझे इन गुंडों से डर नहीं लगता. AAP की सरकार आते ही, पिछले 10 वर्षों में जिस भी दलित के खिलाफ गुंडागर्दी हुई, उसमें SIT बिठाई जाएगी. जिस दलित लड़की के साथ गलत किया और गाड़ी से फेंक दिया, उसमें कोई करवाई नहीं हुई. अबोहर घटना पर भी कोई न्याय नहीं हुआ.'

'गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से दुख हुआ'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'जिन्होंने बेअदबी की, निहत्थों पर गोलियां चलाई, उन्हें जेल न भेजा तो मेरा नाम अरविंद केजरीवाल नहीं. बादलों ने शांतिपूर्ण धरना करने वालों पर गोलियां चलवाईं. जब गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी हुई, मुझे बहुत दुख पहुंचा.'

AAP नेता ने कहा, 'गुरु ग्रंथ साहिब जी केवल सिखों के धर्म ग्रंथ नहीं हैं. सभी धर्मों के लोग उनकी इज्जत करते हैं.'

Advertisement

मजीठिया को जेल भेजेगी AAP
पंजाब में ड्रग्स माफिया पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कैप्टन अपनी दोहती की शादी में बादल और मजीठिया से गले मिल रहा था, क्या जनता बेवकूफ है जो यह सब नहीं जानती होगी? जब तक मजीठिया जेल नहीं जाएगा, ड्रग्स का धंधा बंद नहीं होगा और उसको जेल सिर्फ AAP भेज सकती है.'

'कैप्टन का मजीठिया से क्या रिश्ता है?'
केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा, 'कैप्टन अमरिंदर भी मजीठिया के साथ मिलकर ड्रग्स का धंधा करेगा, अगर आपने गलती से इनको वोट दी. सारा पंजाब जानता है मजीठिया ड्रग्स का धंधा करता है. बादलों ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन कैप्टन साहब का मजीठिया से क्या रिश्ता है?'

'दिल्ली में किसान ने आत्महत्या नहीं की'
किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के अंदर एक भी किसान को हमने आत्महत्या नहीं करने दी. दिल्ली में भी फसल बर्बाद हुई, हमने 50 हजार/हेक्टेयर मुआवजा दिया. यह कोई अहसान नहीं था, यह आपका हक है.'

दंगा मामले में कार्रवाई नहीं
साल 1984 के दंगा मामले पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी ने SIT बनाई है, ताकि मैं न बना पाऊं. 10 महीने से उसने कुछ नहीं किया. 84 में सिखों का कत्लेआम किया गया, बड़े बड़े नेता शामिल थे. किसी ने कुछ नहीं किया. हमने 49 दिन की सरकार में SIT बना दी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement