Advertisement

अमृतसर: पाकिस्तानी लड़की से मिलने बांग्लादेश से आया शख्स, अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार

पाकिस्तानी लड़की ने बांग्लादेशी शख्स से कहा था कि उसके घरवाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. इसके बाद इस शख्स ने लड़की से मिलने की बात कही और बांग्लादेश से पहले कोलकाता आया और पाकिस्तान जाने के लिए वहां से अमृतसर पहुंच गया.

अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी शख्स (सांकेतिक तस्वीर) अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी शख्स (सांकेतिक तस्वीर)
मनजीत सहगल
  • अमृतसर,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

  • सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी लड़की से हुआ संपर्क
  • बांग्लादेश से पहुंचा कोलकाता, फिर चला गया अटारी बॉर्डर

पंजाब में अमृतसर के घरिंडा थाने की पुलिस ने एक बंगलादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. 31 तारीख को पाकिस्तान जाने की कोशिश में लगे इस बांग्लादेशी युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ा था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि एक पकिस्तानी लड़की से सोशल मीडिया के जरिये इसका संपर्क हुआ था.

Advertisement

पाकिस्तानी लड़की से संपर्क होने के बाद यह बांग्लादेशी युवक उससे शादी करना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी लड़की ने उस शख्स से कहा था कि उसके घरवाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. इसके बाद युवक ने लड़की से मिलने की बात कही और बांग्लादेश से पहले कोलकाता आया और पाकिस्तान जाने के लिए वहां से अमृतसर पहुंच गया. इसी क्रम में अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़े: खुफिया जानकारी पाने के लिए खुद को ‘कारोबारी’ बताते थे पाकिस्तानी जासूस

इससे पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की खबरें आती रही हैं जिसमें वे अवैध रूप से भारत में रहते हुए पकड़े गए. लेकिन अमृतसर का यह मामला दूसरा है क्योंकि बांग्लादेशी युवक पाकिस्तान जाने के लिए कोलकाता के रास्ते अटारी बॉर्डर पर पहुंचा था. जांच एजेंसियां इस नजरिये से भी छानबीन कर ही हैं कि युवक वाकई उस लड़की से मिलने पाकिस्तान जा रहा था या उसका मकसद कुछ और था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़े: J-K: आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार, जैश से कनेक्शन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement