Advertisement

कैप्टन ने प्रदूषण पर केजरीवाल से बैठक के प्रस्ताव को नकारा, कहा- ऐसी चर्चा व्यर्थ है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से चंडीगढ़ में मुलाकात करने का आग्रह किया था. केजरीवाल किसानों द्वारा पुआल जलाने से राजधानी और आसपास के इलाकों में जमा धुंध व प्रदूषण पर चर्चा करना चाहते हैं.

बैठक से किया इनकार बैठक से किया इनकार
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराने का मामला तूल पकड़ रहा है. सीएम केजरीवाल ने पिछले दिनों हरियाणा और पंजाब के सीएम पर बैठक के लिए वक्त न देने का आरोप लगाया था, लेकिन एक बार फिर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे पर केजरीवाल से मुलाकात करने से इनकार किया है.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली के सीएम क्यों मिलना चाहते हैं जबकि ऐसी बैठकों का कोई मतलब नहीं है और यह समय की बर्बादी है. किसानों की ओर से बराली जलाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि केजरीवाल एक अहम मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से चंडीगढ़ में मुलाकात करने का आग्रह किया था. केजरीवाल किसानों द्वारा पुआल जलाने से राजधानी और आसपास के इलाकों में जमा धुंध व प्रदूषण पर चर्चा करना चाहते हैं. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह सर, मैं बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री (मनोहर लाल खट्टर) से मिलने चंडीगढ़ आ रहा हूं, यदि आप मुझे अपना कुछ समय दें तो मैं आभारी रहूंगा। यह सामूहित हित में है'.

Advertisement

हरियाणा के सीएम ने केजरीवाल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि वह नई दिल्ली में 13 व 14 नवंबर को एक बैठक के लिए मौजूद रहेंगे और इसके बाद चंडीगढ़ में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकेगी. अधिकारियों ने पंजाब व हरियाणा के किसानों द्वारा पुआल जलाने को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण व धुंध के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement