Advertisement

पंजाब: ओलावृष्टि और बारिश से फसल बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता

मौसम की वजह से कई किसानों की तैयार खड़ी फसल खेतों में बिछ गई और किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस बार पंजाब में गेहूं की बंपर पैदावार हुई और किसान उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. लेकिन मौसम ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सतेंदर चौहान/सना जैदी
  • चंडीगढ़,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पंजाब में एक तरफ जहां बैसाखी के त्योहार की धूम है, वहीं किसानों के लिए ये बैसाखी इस बार फीकी रहने वाली है. दरअसल, पिछले एक हफ्ते में पंजाब में मौसम ने अचानक ही करवट ली. तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसकी वजह से खेतों में तैयार किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

मौसम की वजह से कई किसानों की तैयार खड़ी फसल खेतों में बिछ गई और किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस बार पंजाब में गेहूं की बंपर पैदावार हुई. किसान उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. लेकिन मौसम ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के मादुरपुर गांव में किसानों को हुए नुकसान की जानकारी पंजाब सरकार को भी है. इसी वजह से पंजाब सरकार दावा कर रही है कि जल्द ही किसानों के नुकसान का आंकलन किया जाएगा और उनके नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की जाएगी.

पंजाब के अधिकतर हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हुई जोरदार बारिश से कटाई के करीब खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए बरसात की स्थिति हानिकारक साबित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement