Advertisement

पंजाब: विधायक ने टोल बूथ के बगल से बना दी 2.5 किमी लंबी टोल फ्री रोड

विधायक की ओर से किए इस कार्य की यहां सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है. वही इस सड़क का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • संगरूर,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

अक्सर ही पंजाब की सड़कों पर लोगों को भारी टोल चुका कर अपनी जेब हल्की करनी पड़ रही है लेकिन अब पंजाब के जिला संगरूर के धूरी से कांग्रेस के विधायक ने टोल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए टोल के बराबर एक टोल फ्री रोड बना दी है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग भी विधायक के इस प्रयास को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement

पंजाब की सड़कों पर बढ़ रहे टोल प्लाजा अक्सर ही लोगों की आंखों में खटकते हैं और इन टोल प्लाजा पर लोगों को अपनी जेब खाली करनी पड़ती है, लेकिन संगरूर के धूरी से विधायक दलबीर गोल्डी ने लुधियाना-संगरूर स्टेट हाईवे पर धूरी में लगे टोल के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए टोल के बराबर ही एक टोल फ्री रोड बना दी है.

विधायक की ओर से किए इस कार्य की यहां सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है. वहीं, इस सड़क का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ढाई किलो मीटर लंबी इस सड़क पर विधायक ने अपनी जेब से ही पैसे खर्च किए हैं, यही नहीं, धूरी के साथ-साथ मलेरकोटला, अमरगढ़ और अहमदगढ़ विधानसभा इलाकों के लोगों को भी संगरूर ही जिला हेडक्वॉटर पड़ता है और उन्हें इसी रास्ते से आना जाना पड़ता है जिसके चलते उनकी जेब ढीली होती थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement