Advertisement

डॉली बिंद्रा ने जलाया राधे मां का पुतला, कहा- धर्म की आड़ में कर रही कांड

बिंद्रा का कहना है के सुखविंदर कौर धर्म की आड़ में बहुत सारे कांड कर रही है, जिसका वो विरोध कर रही हैं और करती रहेगी.

राधे मां राधे मां
लव रघुवंशी/सतेंदर चौहान
  • होशियारपुर,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

विवादों में रहने वाली राधे माँ उर्फ सुखविंदर कौर उर्फ बब्बो की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मुंबई से अपने ससुराल आईं राधे मां का पीछा करते हुए उनकी परेशानियों ने अब पंजाब के होशियारपुर में दस्तक दी है. दरअसल, अदाकारा डॉली बिंद्रा ने होशियारपुर का रुख करते हुए मुकेरिया में राधे मां का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

Advertisement

डॉली ने लगाए राधे मां पर आरोप
बिंद्रा का कहना है के सुखविंदर कौर धर्म की आड़ में बहुत सारे कांड कर रही है, जिसका वो विरोध कर रही हैं और करती रहेगी. इस मौके पर उनका साथ कुछ स्थानीय शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्तायों ने दिया.

राधे मां की प्रॉपर्टी की हो जांच
डॉली का कहना है के उन्होंने होशियारपुर में भी राधे मां के खिलाफ एक अपील की है. उनकी सुनवाई ना होते देख मुकेरिया में अपनी आवाज बुलंद करने आई हैं. डॉली ने मांग की है की सुखविंदर कौर ने मुकेरिया में और आस-पास बहुत सारी प्रॉपर्टी बनाई है. इसकी सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए.

राधे मां उर्फ बब्बो इन दिनों अपने ससुराल गांव मुकेरिया में डेरा जमाए बैठी हैं. राधे मां अपने गुरु के तपस्थान डेरा परमहंस बाग में शुक्रवार को होने वाले बरसी समागम में शिरकत करने आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement