पठानकोट एयरबेस पर हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तान के बहावलपुर से आए थे. खुफिया सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी तीन दिन पहले भारत में दाखिल हुए थे. आतंकियों ने कैसे घुसपैठ की, कब कहां से आए और कहां गए, यह पूरी जानकारी रक्षा सूत्रों ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में दी.
-
ये आतंकी पाकिस्तान के बहावलपुर से ट्रेनिंग लेकर आए और अल रहमान नाम के ट्रस्ट से जुड़े हैं. इनके हैंडलर मौलाना अशफाक अहमद और हाजी अब्दुल शकूर हैं.
-
ये सभी अपने हैंडलर से फोन के जरिये लगातार संपर्क में थे. इन आतंकियों को बीते छह महीनों से इस हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में ही ट्रेनिंग दी जा रही थी.
-
आतंकियों के पास AK-47, हैंड ग्रेनेड, जीपीएस समेत भारी गोला बारूद मौजूद थे. इसी वजह से इन्होंने लैंड क्रूजर और पजेरो जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया.