Advertisement

पठानकोट एयरबेस पर हमलाः भारत-PAK रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा?

मोदी के लाहौर दौरे के बाद तय हुआ कि 14-15 जनवरी को दोनों मुल्कों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता होगी. सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अब दोनों मुल्कों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि शांति बहाली प्रयासों पर नकारात्मक असर न पड़े.

पीएम मोदी 25 दिसंबर को लाहौर में नवाज शरीफ से मिले थे पीएम मोदी 25 दिसंबर को लाहौर में नवाज शरीफ से मिले थे
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

पठानकोट एयरबेस पर ऐसे समय में आतंकी हुआ है, जब 25 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काबुल से लौटते वक्त पाकिस्तान से रिश्तों में गर्माहट लाने के मकसद से लाहौर गए थे. यह बीते एक दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा था. लेकिन इस हमले के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या मोदी ने शांति बहाली की जो प्रक्रिया दोबारा शुरू की, वह अटक जाएगी?

Advertisement

14-15 जनवरी को है विदेश सचिव स्तरीय वार्ता
मोदी के लाहौर दौरे के बाद तय हुआ कि 14-15 जनवरी को दोनों मुल्कों के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता होगी. सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अब दोनों मुल्कों के सामने सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौती यही है कि शांति बहाली के जो प्रयास शुरू हुए हैं, उन पर ऐसी आतंकी घटनाओं का असर न पड़ने पाए और रिश्तों में बनी नई गर्माहट जारी रहे.

फिलहाल विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि यह वार्ता अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी या नहीं. गौरतलब है कि शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 10 से 15 आतंकियों ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में घुसकर हमला कर दिया था. ये वही आतंकी थे, जिन्होंने 31 दिसंबर को गुरदासपुर एसपी को अगवा किया था. हमले में दो जवान शहीद हो गए.

Advertisement

राजनीति भी बढ़ेगी
विपक्ष ने मोदी के दौरे को लेकर पहले ही सवाल उठाए थे और कहा था कि यह राष्ट्रहित में नहीं है. अब कांग्रेस इसे दोबारा मुद्दा बनाएगी और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करेगी. इससे घरेलू राजनीति का बढ़ना तय है. इससे पहले बैंकॉक में दोनों मुल्कों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैंकॉक में हुई बैठक पर भी सवाल उठाए गए थे. पूछा गया था कि क्या बदला है जो पाकिस्तान से दोबारा बातचीत शुरू की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement